

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल हर त्योहार पूरे जोश, प्यार और उमंग-उत्साह के साथ मनाते हैं. इस बार भी कैटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल, देवर सनी, बहन इसाबेल और सास-ससुर के साथ ख़ूब जमकर होली खेली. कैटरीना, विक्की, सनी सभी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर ख़ूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करते हुए होली की बधाइयां दीं.

विक्की कौशल, सनी कौशल, इसाबेल कैफ ने भी परिवार के साथ की आकर्षक फोटोज़ साझा कीं. कैटरीना ने भी विक्की को प्यार से हरा रंग लगाया और 'शोले' फिल्म के गाने ने भी क्या ख़ूब रंग जमाया.
"होली है!.." कहते हुए विक्की भी प्यार से पत्नी कैटरीना को निहारते हुए नज़र आए! पति-पत्नी और परिवार की मस्ती को मज़ेदार तस्वीरें और वीडियोज़ में देखें.










Photo Courtesy: Instagram