Close

जाह्नवी कपूर ने ट्रेडिशनल अंदाज़ में सेलिब्रेट किया ओणम, प्यारी तस्वीरों के साथ फैंस को दी त्योहार की शुभकामनाएं! (Happy Onam: Janhvi Kapoor Wishes Fans With Beautiful Pictures In Traditional Avatar)

जाह्नवी कपूर इन दिनों अपने फ़ैशन सेंस को लेकर काफ़ी चर्चा में रहती हैं. दिन ब दिन वो हॉट और ग्लैमरस होती जा रही हैं. लेकिन कुछ चीज़ें ऐसी होती हैं जो ग्लैमर से परे होती हैं और बेहद खूबसूरत और प्यारी होती हैं. जाह्नवी ने भी ऐसी ही प्यारी tasveeरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें जाह्नवी लग रही हैं बेहद प्यारी. वो पूरी तरह ट्रेडिशनल लुक में दिख रही हैं और बेहद खुश भी. ख़ुशी का मौक़ा तो है ही क्योंकि वो सेलिब्रेट कर रही हैं ओणम, जो केरल का काफ़ी प्रसिद्ध त्योहार है.

Janhvi Kapoor
Janhvi Kapoor

जाह्नवी के अलावा हेमा मालिनी, अल्लू अर्जुन, शबाना आज़मी ने भी फैंस को ओणम की बधाई दी.

https://www.instagram.com/p/CS0irvhopVq/?utm_medium=copy_link

जाह्नवी इन तस्वीरों में एकदम ट्रेडिशनल अवतार में हैं और उनको देख श्रीदेवी की याद आ गई.

Janhvi Kapoor

फैंस को भी उनका ये ट्रेडिशनल अवतार बेहद पसंद आ रहा है और वो हैरान भी हैं और खुश भी. फैंस पूछ रहे हैं कि आप ट्रेडिशनल ड्रेस में… सभी को वो बेहद प्यारी और ब्यूटीफुल लग रही हैं.

Janhvi Kapoor

जाह्नवी वैसे भी सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं और अक्सर उनकी ज़्यादातर पोस्ट वायरल हो ही जाती हैं!

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: 6 महीने के हुए करीना-सैफ के क्यूटेस्ट नवाब जेह, मालदीव में मम्मी की गोद में आए नज़र, करीना ने शेयर की प्यारी तस्वीर! (Kareena Kapoor, Saif Ali Khan’s Son Jeh Turns 6 Months Old, Kareena Shares Adorable Pic From Maldives)

Share this article