हैप्पी न्यू ईयरः सितारों ने धूमधाम से मनाया नए साल का जश्न… (Happy New Year: The Stars Celebrated The New Year Celebrations With Pomp…)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
साल 2019 का अंत फिल्मी हस्तियों ने जोश-जुनून व हंगामे के साथ किया और 2020 खुले दिल से पार्टी के साथ स्वागत किया. यूं तो बहुत-सी बातें चर्चा में रहीं, लेकिन सबसे अधिक चर्चित रही अनुष्का शर्मा-विराट कोहली, करीना कपूर-सैफ अली ख़ान और वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल का न्यू ईयर सेलिब्रेशन. इन सभी ने स्विट्ज़रलैंड की वादियों में न्यू ईयर का पार्टी का लुत्फ़ उठाया.
साल 2019 का अंत फिल्मी हस्तियों ने जोश-जुनून व हंगामे के साथ किया और 2020 का खुले दिल से पार्टी के साथ स्वागत किया. यूं तो बहुत-सी बातें चर्चा में रहीं, लेकिन सबसे अधिक चर्चित रहा अनुष्का शर्मा-विराट कोहली, करीना कपूर-सैफ अली ख़ान और वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल का न्यू ईयर सेलिब्रेशन. इन सभी ने स्विट्ज़रलैंड की वादियों में न्यू ईयर का पार्टी का लुत्फ़ उठाया.
वैसे शाहरुख ख़ान की उनके अलीबाग फार्म हाउस पर दी गई नए साल के दावत का जश्न भी सुर्ख़ियों में रहा. इसमें उनका परिवार, दोस्त व कई फिल्मी हस्तियां शामिल हुईं. शाहरुख ख़ान के बच्चों यानी सुहाना, आर्यन, अबराम के फ्रैंड्स भी नए साल के पार्टीज़ के सीरीज़ का हिस्सा रहे. सुहाना की बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे भी अपने दोस्तों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन में ख़ूब धूम मचाती रहीं. इस ख़ुशी में संजय कपूर भी शामिल हुए. शाहरुख ख़ान ने भी मेहमाननवाज़ी में कोई कसर बाकी नहीं रखी. यहां तक की बेटे व बीवी के साथ कई थीम ड्रेसेस का भी हिस्सा बनें. सभी ने ख़ूब मौज-मस्ती की.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के साथ आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने न्यू ईयर सेलिब्रेट किया. चारों के लुक व दिलचस्प अंदाज़ लोगों को बहुत पसंद आया.
स्विट्ज़रलैंड तो हमेशा से ही फिल्मी सितारों का पसंदीदा जगह रहा है. फिर चाहे शादी, बर्थडे पार्टी हो या हनीमून या फिर न्यू ईयर पार्टी. एक तरफ़ जहां सबसे प्यारी जोड़ी यानी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली वहां पर बर्फीली वादियों का लुत्फ़ उठाते नज़र आए, तो वहीं उनकी मुलाक़ात सैफ अली ख़ान, करीना कपूर व लाडले तैमूर के साथ-साथ वरुण धवन व नताशा से भी हुई. तब क्या था, सभी ने मिलकर जोशखरोश के साथ नए साल का जश्न मनाया. पहली बार सबसे प्यारी व हिट तीन जोड़िया एक साथ नए साल का जश्न मनाती हुईं दिखीं. इनकी सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल रहीं.
लव बर्ड अर्जुन कपूर व मलाइका अरोड़ा का रोमांस बीते साल के साथ नव वर्ष में और भी परवाना चढ़ा. गोवा में ये रोमांटिक जोड़ा प्यार की नए पींगे बढ़ा रहा है. सबूत के तौर पर कपल अपनी प्यारी-सी तस्वीरें शेयर करना नहीं भूलें. इनकी ख़ुशियों में परिवार भी शामिल हुआ.
रितेश देशमुख ने पत्नी जिनेलिया व दोनों बच्चों के साथ अपने पैतृक गांव लातूर में नव वर्ष की ख़ुशियां मनाई.
दीपिका पादुकोण का बचपन की दिलचस्प तस्वीर के साथ नए साल की बधाई देना, सभी को लुभा गया.
https://www.instagram.com/p/B6um0i1lByQ/
वहीं बिग बी अमिताभ बच्चन परिवार व नाती-पोतियों के साथ नए साल का स्वागत किया. उनके लिए यह दोहरी ख़ुशी का मौक़ा रहा, क्योंकि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाना और परिवार के संग नव वर्ष की ख़ुशियां मनाना. सम्मान के इस यादगार पल में अमितजी के साथ पत्नी जया और बेटे अभिषेक का भरपूर साथ रहा. सम्मान के समय कैमरे में कैद किए गए राष्ट्रपतिजी के साथ हंसी के ख़ूबसूरत पल को अभिषेक ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था. अमिताभ बच्चनजी को बहुत-बहुत बधाई व मुबारकबाद.
हॉट टीवी स्टार निया शर्मा ने भी अपनी क़ातिल अदाओं के साथ न्यू ईयर मनाया.
हर किसी ने अपने-अपने तरी़के से नए साल का वेलकम किया. हमारी तरफ़ से सभी को नव वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं!..
यहभीपढ़े: HBD: विद्या बालन हुईं 42 की (Happy Birthday To Vidya Balan)