Link Copied
Happy Children’s Day: ये हैं बॉलीवुड के सबसे महंगे बाल कलाकार (Happy Children’s Day: Highest Paid Child Artist)
चिल्ड्रेन्स डे (Children's Day) बच्चों के लिए बेहद खास दिन में से एक होता है. इस दिन को स्कूलों में बेहद खास अंदाज में मनाया जाता है. वहमारे देश में कुछ ऐसे भी बच्चे हैं जो बेहद कम उम्र में एक जाना-माना नाम बन चुके हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के बाल कलाकारों की. बॉलीवुड में ऐसे कई बाल कलाकार हैं जिन्होंने बेहद कम उम्र में न केवल नाम कमाया, बल्कि अच्छे पैसे भी कमाए. बाल दिवस के मौके पर जानते हैं बॉलीवुड के ऐसे बाल कलाकार जिन्होंने फिल्मों के लिए वसूली मोटी रकम.
दिया चलवाड
दिया ने कई फिल्मो में काम किया है, एक दिन की शूटिंग के लिए दिया लगभग 25,000 रुपये लेती हैं. इसके अलावा वे एड्स के लिए 50 से 60 हजार रुपये के बीच चार्ज करती हैं. दिया ने किक’, ‘पिज्जा’ और ‘रॉकी हैंडसम’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है.
हर्ष मयूर
आइ एम कलाम और हिचली जैसी फिल्मों में नजर आ चुके बाल कलाकार हर्ष मयूर एक फिल्म के लिए लाखों में फीस लेते हैं. उन्होंने फिल्म आई एक कलाम के लिए 21 दिन शूट के लिए 1 लाख रुपए फीस ली थी.
हर्षाली मल्होत्रा
फिल्म बजरंगी भाईजान में नजर आ चुकीं बाल एक्ट्रेस हर्षाली मल्होत्रा भी ज्यादा फीस लेने वालों की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने इस फिल्म के लिए 1 से 2 लाख रुपये फीस वसूली थी. फिल्म बजरंगी भाईजान में उनकी एक्टिंग को भारत के दर्शकों ने ही नहीं बल्कि विदेशी दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था.
दर्शील कुमार
दर्शील बॉलीवुड की बहुत सी फिल्मों, जैसे- प्रेम रतन धन पायो, ब्रदर्स और ढिशूम में नजर आ चुके हैं. इन सारी फिल्मो में उन्होंने 5 से 6 दिन काम किया और प्रतिदिन लगभग 30,000 रुपये की फीस ली थी.
सारा अर्जुन
सारा बॉलीवुड की सबसे महंगी बाल कलाकारों में से एक हैं. सारा ऐश्वर्या राय के साथ बॉलीवुड की एक फिल्म 'जजबा' में नजर आई एवं इसके अलावा यह इरफान खान के साथ भी हॉलीवुड की एक फिल्म भी कर चुकी हैं.
मिखाइल गांधी
मिखाइल गांधी ने बायोपिक फिल्म 'सचिन: अ बिलियन ऑफ ड्रीम्स' में सचिन तेंदुलकर की बचपन की भूमिका निभाई थी, उन्हें पूरे 300 बच्चों में से चुना गया था. जिसके लिए उन्हें बहुत फीस मिली थी. इसके अलावा वह कुछ विज्ञापन जैसे किन्डरजोय और लाइफबॉय में भी अभिनय कर चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः ऐश के मेहनताने को लेकर अभिषेक ने किया यह खुलासा (Abhishek Bachchan Reveals That Aishwarya Rai Bachchan Was Paid More Than Him In Eight Films Together)