Link Copied
#HBD: जन्मदिन पर शाहरुख ख़ान के क्रेज़ी फैन्स का धमाल… (Happy Birthday To King Of Romance Shahrukh Khan)
आज सुपरस्टार शाहरुख ख़ान का जन्मदिन है. कल रात से ही उनके फैन्स का हुजूम उनके घर मन्नत पर मेला लगाए है. शाहरुख ने भी उनकी भावनाओं का ख़्याल रखते हुए घर के छत से सभी का प्यार स्वीकारते हुए धन्यवाद कहा व अभिवादन किया. साथ ही उन्होंने सभी को आराम करने की भी सलाह दी.
https://www.instagram.com/p/B4XgJzMFDYO/?igshid=1d3xuwcyzvs5g
रोमांस, एक्शन, कॉमेडी, विलेन, एंकर... हर भूमिका में शाहरुख बादशाह रहे. जल्द ही 'सनकी' व 'सेवन' फिल्म में दर्शक उन्हें ख़ास अंदाज़ में देखेंगे. आज ही से उनका ग्रेट शो 'टेड टॉक्स इंडिया नई बात' भी शुरू हो रहा है. जन्मदिन पर किंग ख़ान की तरफ़ से लोगों को एक और ख़ूबसूरत तोहफ़ा. जन्मदिन मुबारक हो!...
शाहरुख ख़ान दुबई के बुर्ज खलीफा पर रोशनी से नहाई अपने हैप्पी बर्थडे विश को देखकर भावविभोर हो गए. उन्होंने लव यू दुबई... कहते हुए सभी का शुक्रिया अदा किया. सच में शाहरुख शिखर पर चमकते हुए बादशाह सितारे हैं.. यादगार जन्मदिन..!
https://www.instagram.com/p/B4X1K57FhE-/?igshid=1nx57g6dtw35n
सलमान ख़ान ने अपने भाइयों, परिवार, दबंग 3 के को-स्टार्स सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडिस आदि के साथ मिलकर पूरे ज़ोर-शोर से किंग ख़ान को जन्मदिन की बधाई दी. साथ ही सलमान ने उनका फोन ना उठाने की मीठी-सी शिकायत भी की...
https://www.instagram.com/p/B4YARJmFYf4/?igshid=dk1z4oedblui
उनकी फिल्मी जर्नी तस्वीरों के ज़रिए देखते हैं...
यह भी पढ़े: हैप्पी बर्थडे ईशा देओल: लविंग बेटी-पत्नी से लेकर केयरिंग मां तक का ख़ूबसूरत सफ़र… (Happy Birthday To Esha Deol)