BirthdaySpecial ही मैन धर्मेंद्र हुए 86 साल के, जानें ये रोचक बातें और देखें उनके हिट गाने… (Happy birthday To Dharmendra)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
बॉलीवुड के ऐक्शन किंग और ही मैन कहे जाने वाले धरम पाजी यानी कि धर्मेंद्र हो गए हैं 86 साल के. लेकिन उनकी फिटनेस देखकर कौन कहेगा कि वो 86 साल के हो गए हैं. धर्मेंद्र का एक आम इंसान से सुपर स्टार बनने का सफ़र बेहद ही रोचक रहा है. उनका जन्म 8 दिसंबर, 1935 को पंजाब में हुआ था. गांव में ही उन्होंने पढ़ाई गांव के ही स्कूल से की थी. उनका पूरा नाम धरम सिंह देयोल है. उनकी पहली शादी तब हो गई थी जब वो केवल 19 साल के थे. फिल्मों में काम करने से पहले धर्मेंद्र रेलवे में क्लर्क थे और उन्हें सवा सौ रुपए सैलरी मिलती थी.
फिल्मफेयर का टैलेंट अवॉर्ड जीतकर धर्मेंद्र मुंबई आ गए और फिल्मों में स्ट्रगल करने लगे. विवाहित होने की वजह से उन्हें फिल्में मिलने में काफ़ी दिक़्कते आईं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. धर्मेन्द्र की पहली फिल्म थी दिल भी तेरा हम भी तेरे, आपको जानकर आश्चर्य होगा कि फिल्म के प्रीमियर पर धर्मेन्द्र को किसी ने नहीं पहचाना और ग़ुस्से में वो ट्रेन से घर चले गए थे. फिल्म अनपढ़ और बंदिनी से उन्हें पहचान मिली. फिल्मों में शुरुआत में उनकी छवि एक रोमांटिक हीरो की थी, लेकिन फूल और पत्थर, धरम वीर, चरस, आज़ाद और शोले ने उन्हें एक्शन हीरो बना दिया. आज भी धरम पाजी का अंदाज़ उनके फैन्स पसंद करते हैं. फिल्मों में उनकी दूसरी पारी को भी पसंद किया गया.
मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से धर्मेंद्र जी को ढेरों शुभकामनाएं.
गरम-धरम कहे जाने वाले धरम पाजी के डायलॉग्स बोलने का अंदाज़ दमदार और डांस की अदा अलग थी. आइए, उनके जन्मदिन के मौक़े पर देखते हैं उनके 10 फेमस गाने.
फिल्म- लोफर
https://www.youtube.com/watch?v=8SXXGD1_rTU
फिल्म- ब्लैकमेल
https://www.youtube.com/watch?v=viKdF7sp_cY
फिल्म- बहारें फिर भी आएंगी
https://www.youtube.com/watch?v=GQblX2TmEZI
फिल्म- प्रतिजा
https://www.youtube.com/watch?v=JpH2A7jMfjY
फिल्म- शालीमार
https://www.youtube.com/watch?v=2ODQEjSUnok
फिल्म- दोस्त
https://www.youtube.com/watch?v=tLaYQzGntdw
फिल्म- मेरा गांव मेरा देश
https://www.youtube.com/watch?v=oK3E-YXEIXE
फिल्म- जुगनू
https://www.youtube.com/watch?v=TPopE3_ycjM
फिल्म- चरस
https://www.youtube.com/watch?v=6ZvnwRGZy5w
फिल्म- शोले
https://www.youtube.com/watch?v=3hb_a0wmRxM