Close

हैप्पी बर्थडे सोनू सूद: बर्थडे भी किया देश के नाम, देशभर में करेंगे फ्री मेडिकल कैम्प्स का आयोजन (Happy Birthday Sonu Sood: Sonu Sood to organize free medical camps across the country on the occasion of his birthday today)

सोनू सूद आज यानी 30 जुलाई को अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान हज़ारों प्रवासी मजदूरों की मदद करके लोगों का दिल जीत चुके सोनू अपने जन्मदिन के अवसर पर भी लोगों की मदद करने का सिलसिला जारी रखेंगे.

Sonu Sood


- अपने जन्मदिन के मौके पर सोनू ने देशभर में जरूरतमंद लोगों के लिए फ्री मेडिकल कैंप लगवाने का फैसला किया है.
- इस फ्री मेडिकल कैम्प के आयोजन के लिए वे उत्तर प्रदेश, झारखंड, पंजाब और ओड़िशा के कई डॉक्टर्स के संपर्क में हैं, जहां लोग आकर अपना चेकअप करा सकेंगे.
- इन मेडिकल कैम्प्स के ज़रिए 50 हजार से ज्यादा लोग फ्री में अपना हेल्थ चेकअप करवा सकेंगे.
- इसके अलावा जैसे ही सोनू को पता चला कि टीवी सीरियल 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' में ठाकुर सज्जन सिंह के रोल से फेमस हुए अभिनेता अनुपम श्याम ओझा मुंबई के एक अस्पताल के आईसीयू वार्ड में हैं और उन्हें इलाज के लिए फाइनेंसियल हेल्प की ज़रूरत है तो सोनू ने तुरंत मदद करने का आश्वासन दे दिया.

सोनू सूद: हर तरफ किस्से उनके, चर्चे उनके

Sonu Sood


- रील लाइफ में अक्सर विलेन बनकर दिल जीतने वाले सोनू सूद रियल लाइफ में लाखों लोगों के लिए मसीहा साबित हुए हैं.
- उन्होंने लॉकडाउन में प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाने में कड़ी मेहनत की. वह खुद सड़कों पर डटे रहे और हर छोटी-छोटी बात का ख्याल खुद रखा.
- उन्होंने लोगों के लिए बसों से लेकर खाने-पीने तक की चीजों तक का इंतजाम किया.
- इतना ही नहीं सोनू ने कुछ दिन पहले प्रवासियों के लिए नई पहल की शुरुआत की है. उन्होंने रोजगार ढूंढने वालों के लिए 'प्रवासी रोजगार' ऐप शुरू किया. ये ऐप प्रवासियों को रोजगार संबंधी आवश्यक जानकारी और जॉब से संबंधित सही लिंक प्रदान करेगा. ये ऐप देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर ढूंढने वाले श्रमिकों की मदद करेगा.
- अब तो हालत ये हो गयी है कि देश भर में किसी को किसी भी तरह की मदद की ज़रूरत होती है, तो लोग सोनू को याद कर लेते हैं. सोनू भी किसी को निराश नहीं करते और तुरन्त उनकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा देते हैं.

Sonu Sood


- पिछले कुछ वक्त में सोनू सूद को सोशल मीडिया पर सुपरहीरो से लेकर भगवान तक कहा जाने लगा है.
 - सोनू के नेक कामों को देखते हुए लोग उन पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
- सोनू को लोग इस कदर पसन्द करने लगे हैं कि किसी ने अपनी दुकान का नाम सोनू के नाम पर रख लिया तो किसी ने सोनू सूद की मूर्ति बनाकर मंदिर बनाना चाहा.
- यहां तक कि एक महिला, जिसे प्रेगनेंसी में बिहार पहुंचाने में सोनू ने मदद की थी, उस महिला ने अपने बच्चे का नाम ही सोनू सूद रख दिया.
- इस मुसीबत की घड़ी में जिस तरह से सोनू लोगों की मदद कर रहे हैं, उसे देखते हुए कुछ लोगों ने उन्हें महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने की तक की मांग कर दी थी.
- कुछ लोग उन्हें पद्मभूषण देने की बात कर रहे हैं.


जानें सोनू की पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ दिलचस्प बातें

Sonu Sood


- सोनू बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे, पर पैरेंट्स के कहने पर उन्होंने नागपुर में इंजीनियरिंग में ऐडमिशन ले लिया.
- वो इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर भी बन गए, लेकिन एक्टिंग का नशा उन पर बना ही रहा और वो मां से ये कहकर मुम्बई आ गए कि उन्हें बस एक साल का समय दें, अगर इस एक साल में वो एक्टिंग में कुछ नहीं कर पाए तो आकर पापा की कपड़े की दुकान संभाल लेंगे.
- सोनू ने पिछले 10 सालों से बर्थडे सेलिब्रेट नहीं किया. इसके पीछे बड़ी ही इमोशनल वजह है. दरअसल सोनू अपनी माँ से बहुत प्यार करते थे. इसलिए जब से उनकी मां का निधन हुआ है, इसके बाद उन्होंने कभी बर्थडे सेलेब्रेट नहीं किया.
– इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद सोनू ने मॉडलिंग की शुरुआत की और मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में भी हिस्सा लिया.
– सोनू सूद बिग बी अमिताभ बच्चन से भी लम्बे हैं. जहां बिग बी की हाइट 6 फ़ीट है, वहीं सोनू 6 फीट 1 इंच के हैं.
- सोनू मुंबई में अपनी पत्नी सोनाली और दो बेटों अयान और ईशांत के साथ रहते हैं. सोनू की पत्नी और दोनों बच्चे लाइमलाइट से दूर रहते हैं. 


– बॉलीवुड में आने से पहले सोनू सूद करीब दो साल तक साउथ इंडियन फिल्मों में काम करते रहे.
– सोनू की पहली हिंदी फिल्म 2002 में आई ‘शहीद ए आजम’ थी, जिसमें उन्होंने भगत सिंह का किरदार निभाया था.
– सोनू ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी और पंजाबी फिल्में भी की हैं.


– सोनू सूद को असली पहचान मिली 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘दबंग’ में छेदी लाल के रोल से. इस फ़िल्म के लिए उन्हें आईफा अवॉर्ड से भी नवाजा गया.
- बेहतरीन अभिनेता होने के साथ ही सोनू सूद अच्छे डायलॉग भी लिख भी लेते हैं. फिल्म 'दबंग' का फेमस डायलॉग 'हम तुममें इतने छेद करेंगे' सोनू ने ही लिखा है.
- फ़िल्म का छेदी सिंह का एक और पॉपुलर डायलॉग 'कानून के हाथ और छेदी सिंह की लात, दोनों बहुत लंबी है भैया' भी सोनू ने ही लिखा था.

Share this article