अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर शेयर की ख़ास पोस्ट! (Amitabh Bachchan’s Birthday Wish For Daughter Shweta Is Adorable)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर शेयर की ख़ास पोस्ट! (Amitabh Bachchan’s Birthday Wish For Daughter Shweta Is Adorable)
अमिताभ बच्चन बेटी (Amitabh Bachchan’s Daughter) श्वेता (Shweta) के बेहद क़रीब हैं और यही वजह है कि जब तब वो सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी और श्वेता की बॉंडिंग दर्शाते रहते हैं फ़ैंस को! और जब मौक़ा हो श्वेता के जन्मदिन (Birthday) का तो लाज़मी है कि पापा के लिए भी ख़ास होगा ये दिन. अमिताभ ने श्वेता की पुरानी पिक्चर्स शेयर की और लिखा है कि वो हैं दुनिया की बेस्ट डॉटर!
श्वेता ने भी अपने पापा को रिप्लाई किया कि वो अपने पापा से बेहद प्यार करती हैं और उनके पापा उनकी ताक़त हैं.
श्वेता अपना ४५वाँ जन्मदिन मना रही हैं और भाई अभिषेक ने भी दोनों की बचपन की फ़ोटोज़ पोस्ट की है जिसमें दोनों आइसक्रीम खाते नज़र आ रहे हैं!
हमारी तरफ़ से भी श्वेता को हैपी बीर्थडे!