हैप्पी बर्थडे: सलीम खान हुए 81 साल के, सलमान ने ऐसे किया विश (Happy Birthday Salim Khan)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
सलीम खान हो गए हैं 81 साल के. सलमान ने पापा को बड़े ही अलग अंदाज़ में विश किया इंस्टाग्राम पर. उन्होंने अपने पिता की पुराने ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की और लिखा, ''हैप्पी बर्थडे डैड.''
https://www.instagram.com/p/BNL5cuIDaAd/?taken-by=beingsalmankhan
https://www.instagram.com/p/BNL5f1ojgAR/?taken-by=beingsalmankhan
हर बेटे की तरह सलमान भी अपने पिता के बेहद क़रीब हैं. सलीम खान भी हर कदम पर बेटे सलमान का साथ देते हैं. जब भी सलमान मुश्किलों में होते हैं परिवार में से सबसे पहले उनके पिता ही उन्हें संभालते हैं.
बात करें सलीम खान की तो इंदौर में 24 नवंबर 1935 में जन्में सलीम साहब बॉलीवुड के बड़े स्क्रिप्ट राइटर रह चुके हैं. यूं तो सलीम खान हीरो बनने के लिए मुंबई आए थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें एक लेखक के रूप में कामयाबी दिलाई.
बॉलीवुड में सलीम-जावेद का दोस्ताना काफ़ी चर्चा में रहा. दोनों की पहली मुलाकात साल 1966 में फिल्म सरहदी लुटेरा के सेट पर हुई थी, जिसमें सलीम ऐक्टिंग भी कर रहे थे. इसी फिल्म के सेट से हुई इनकी दोस्ती की शुरुआत.
दोनों ने मिलकर कई सुपर हिट फिल्में दी हैं, जिसमें शोले, दीवार, डॉन, सीता और गीता, यादों की बारात, ज़ंजीर, मजबूर, चाचा भतीजा, त्रिशूल, काला पत्थर, दोस्ताना, शान, क्रांति, शक्ति और मिस्टर इंडिया जैसी फिल्में शामिल हैं.
मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से सलीम खान को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.