बिग बॉस 9 के विनर रह चुके टीवी एक्टर प्रिंस नरूला ने अपना 30वां जन्मदिन बर्थडे अपनी वाइफ युविका चौधरी और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया. ये क्यूट कपल सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहता है और इनके फैन्स इनकी जोड़ी को बहुत पसंद करते हैं. प्रिंस नरूला के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बर्थडे की तस्वीरों में प्रिंस और युविका की जोड़ी बहुत प्यारी लग रही है.
![Prince Narula](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2020/11/Happy-Birthday-Prince-Narula-800x450.jpg)
प्रिंस नरूला ने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ ऐसे मनाया अपना 30वां जन्मदिन
प्रिंस नरूला के जन्मदिन के ख़ास मौके पर उनके घर पर देर रात तक पार्टी की गई, जहां प्रिंस अपनी वाइफ युविका चौधरी और दोस्तों के संग केक काटते हुए नजर आए. पार्टी के दौरान इस क्यूट कपल ने रोमांटिक डांस भी किया. प्रिंस नरूला के जन्मदिन की पार्टी में टीवी एक्ट्रेस अनिता हस्सनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी भी आये हुए थे. प्रिंस नरूला ब्लैक टी-शर्ट और जॉगर्स में नज़र आ रहे हैं, वहीँ युविका चौधरी ने क्यूट ड्रेस पहनी हुई है. दोनों के आउटफिट्स भी एक-दूसरे को कॉम्पलिमेंट करते नज़र आ रहे हैं. आप भी देखिए प्रिंस नरूला के जन्मदिन की ये तस्वीरें:
![Prince Narula](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2020/11/127396100_380116483049122_2390159716322719008_n-800x800.jpg)
![Prince Narula](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2020/11/126945171_2738763719768635_5470991620716129579_n-800x800.jpg)
![Prince Narula](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2020/11/127020227_653871211967703_1647440611771921795_n-800x800.jpg)
![Prince Narula](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2020/11/126901677_766757553877167_304617371863328404_n1-800x800.jpg)
![Prince Narula](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2020/11/126909847_188272336234875_8158321899480789359_n-800x800.jpg)