हर रोल में लाजवाब रहे परेश रावल हुए 67 के (Happy Birthday Paresh Rawal)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
कॉमेडी हो या नेगेटिव रोल परेश रावल बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं, जो इन किरदारों को बड़ी ही सहजता से निभा लेते हैं. ३० मई १९५० को जन्मे परेश रावल हो गए हैं 67 साल के और इस उम्र में भी फिल्मों में वो अपन ऐक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद 22 साल की उम्र में परेश मुंबई आ गए और काम पाने के लिए संघर्ष करने लगे.
परेश रावल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सपोर्टिंग ऐक्टर के तौर पर फिल्म होली से की थी , जिसके लिए उन्हें १९९४ में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया. अंदाज़ अपना अपना, अथिति तुम कब जाओगे?, भूल भुलैया, मालामाल विकली, हेरा-फेरी, फिर हेरा-फेरी, चुप-चुप के, भागम भाग जैसी कई फिल्मों से परेश ने दर्शकों के दिल में एक ख़ास जगह बनाई है. लगभग 200 से ज़्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके परेश अहमदाबाद पूर्व सीट से लोकसभा सांसद भी हैं.
मेरी सहेली की ओर से परेश रावल को जन्मदिन की शुभकामनाएं.