Close

हैप्पी बर्थडे: केएल राहुल के जन्मदिन पर कपल्स ने बेटी का नाम रिवील किया, जो बेहद अर्थपूर्ण व प्यारा है.. सुनील शेट्टी ने भी इमोशनल नोट्स के साथ बधाई दी.. (Happy Birthday: On KL Rahul’s birthday, the couple revealed the name of their daughter, which is very meaningful and cute.. Sunil Shetty also congratulated him with an emotional note..)

भारत के शाइनिंग क्रिकेटर केएल राहुल ने अपने जन्मदिन पर बेटी का नाम उजागर किया, जो बेहद प्यारा है. राहुल और पत्नी अथिया शेट्टी के घर 24 मार्च को नन्ही परी का आगमन हुआ था. दोनों ही पैरेंट्स बनने पर बेइंतहा ख़ुश हैं.

सोशल मीडिया पर प्यारे से नोट्स के साथ फैंस को उन्होंने यह ख़ुशख़बरी दी थी. पिता बनने की ख़ुशी में राहुल ने अपना पहला आईपीएल मैच जो उसी दिन था नहीं खेले. उन्होंने इस यादगर लम्हे में पत्नी अथिया के साथ रहने को प्राथमिकता दी.

आपको बता दें कि इस बार आईपीएल के 18वें संस्करण में राहुल दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेल रहे हैं. और उनका परफॉर्मेंस भी अब तक बेहतरीन रहा है.

हां, तो हम बात कर रहे थे अथिया शेट्टी और केएल राहुल की लाड़ली बिटिया के नाम के बारे में. अथिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर राहुल और अपनी लिटिल एंजेल के साथ क्यूट सी फोटो शेयर करके बेटी के नाम और उसके अर्थ के बारे में बताया. उन्होंने कहा- हमारी बेबी गर्ल, हमारी सब कुछ. इवारा- ईश्‍वर का उपहार..

इवारा, वी. आर. (इवारा विपुला राहुल)

इवारा का अर्थ है, भगवान का तोहफ़ा,

विपुला, उनकी महान नानी और संरक्षक के सम्मान में राहुल, उसके पिता..

अथिया ने समझाया कि उनकी नानी और पति के साथ बेटी का पूरा नाम 'इवारा विपुला राहुल' रखा गया है. साथ ही लव और फूलों की सुंदर इमोजी भी पोस्ट की.

उन्होंने पति राहुल को, “हैप्पी बर्थडे बेबी, हम तुमसे शब्दों और दुनिया से परे बेहद प्यार करते हैं!”

कहते हुए जन्मदिन की अपनी और बेटी की तरफ़ से बधाई भी दी.

अथिया के पिता और राहुल के ससुरजी सुनील शेट्टी ने भी बेटे और दामाद के साथ एक ख़ूबसूरत फोटो शेयर कर इमोशनल नोट्स के साथ विश किया. उन्होंने कहा- अहान (सुनील शेट्टी के बेटे) के लिए भाई, टिया (अथिया का निक नेम) के लिए जीवनसाथी व माना (सुनील शेट्टी की धर्मपत्नी) और मेरे लिए एक बेटा.. हमारे सबसे प्रिय उपहार को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!

 

केएल राहुल को पिता बनने और जन्मदिन की मेरी सहेली की ओर से बधाई और शुभकामनाएं! 

Photo Courtesy: Instagram

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/