दद्दू का जन्मदिन, हैप्पी बर्थडे ओम प्रकाश साहब (Happy Birthday Daddu)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
बॉलीवुड के दद्दू यानी ओम प्रकाश (Om Prakash) जी का आज जन्मदिन है. 19 दिसंबर 1919 को जम्मू में जन्मे ओम प्रकाश कैरेक्टर ऐक्टर थे. उनका पूरा नाम ओम प्रकाश छिब्बर था. बचपन से ही उन्हें म्यूज़िक में रूचि थी, इसलिए उन्होंने शास्त्रीय संगीत की ट्रेनिंग भी ली थी. लाहौर में पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने 1937 में आॅल इंडिया रेडियो सिलोन में नौकरी भी की थी. फ़िल्मी करियर की शुरूआत उन्होंने दासी से की थी. उसके बाद चुपके-चुपके, ज़ंजीर, चमेली की शादी, लावारिस, गोलमाल, शराबी, नमक हलाल, पड़ोसन, जूली, बुड्ढा मिल गया जैसी फिल्मों में उन्होंने यादगार भूमिकाएं निभाईं, जिन्हें आज भी याद किया जाता है. उनकी कॉमेडी टाइमिंग भी कमाल थी. डायलॉग बोलने का ख़ास अंदाज़, उन्हें दूसरों से अलग बनाता था. उन्होंने 350 से ज़्यादा फिल्मों में अभिनय किया. आज भले ही वो हमारे बीच न हो, लेकिन उनकी फिल्मों के ज़रिए वो अपने फैन्स के दिलों में हमेशा मौजूद रहेंगे.