HBD मलाइका अरोराः देखिए इस हॉट एंड सेक्सी अदाकारा की 10 ग्लैमरस पिक्स (Happy Birthday Malaika: See Sexy Pics Of This Timeless Beauty)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
आज मलाइका अरोरा (Malaika Arora) का जन्मदिन (Birthday) है. वे अपना 45वां जन्मदिन लॉस एंजलेस में मना रही हैं. उनके जन्मदिन के अवसर पर उनकी बहन अमृता अरोरा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर थ्रो बैक पिक्चर पोस्ट की, जिसमें मलाइका पहचान में नहीं आ रही हैं.
अगर आपको लगता है कि सर्कल की हुई क्यूट गर्ल मलाइका हैं तो आप ग़लत हैं. वास्तव में वे अमृता हैं और उनके साथ पिंक ड्रेस में मुस्कुरा रही लड़की मलाइका अरोरा हैं. मलाइका की बचपन की पिक के अलावा हम आपको उनकी कुछ हॉट व सेक्सी इमेज दिखा रहे हैं.
सच इस सदाबहार ख़ूबसूरती को मेरी सहेली की ओर से जन्मदिन की ढेरों बधाइयां.
ये भी पढ़ेंः देखिए प्रिंस नरुला और युविका चौधरी के रिसेप्शन के पिक्स व वीडियो (Prince Narula And Yuvika Wedding Reception)