हिंदी सिनेमा की स्वर कोकिला लता मंगेशकर आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. दशकों तक अपनी सुरीली और जादुई आवाज़ से संगीत की दुनिया को सजाने वाली लता दीदी का 28 सितंबर यानी आज 92वां जन्मदिन है. लता दीदी की आवाज़ ने कभी दर्शकों को देशभक्ति की भावनाओं से ओत-प्रोत किया तो कभी उन्होंने प्यार भरे नगमों से लोगों के दिलों में मोहब्बत जगाई और कई बार उनके दर्दभरे गीतों ने आंखों में आंसू भी ला दिए. उनकी जादुई आवाज़ का ही यह करिश्मा है कि उनके चाहने वाले उन्हें 'स्वर कोकिला' कहकर पुकारते हैं.
लता दीदी के जन्मदिन पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है और उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड के कई सितारों ने सोशल मीडिया के ज़रिए लता मंगेशकर को जन्मदिन की बधाई दी है. यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन की इनसाइड तस्वीरें वायरल, लेडी लव आलिया ने अपने हाथों से सजाया केक(Ranbir Kapoor’s Birthday Party Inside Photos Goes Viral: See Pics)
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लता मंगेशकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा है- लता दीदी को जन्मदिन की बधाई. उनकी सुरीली आवाज़ पूरी दुनिया में गूंजती है. भारतीय संस्कृति के प्रति उनकी विनम्रता और जुनून के लिए उनका सम्मान किया जाता है. उनका आशीर्वाद शक्ति का स्रोत है. मैं लता दीदी की लंबी और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.
Birthday greetings to respected Lata Didi. Her melodious voice reverberates across the world. She is respected for her humility & passion towards Indian culture. Personally, her blessings are a source of great strength. I pray for Lata Didi’s long & healthy life. @mangeshkarlata
— Narendra Modi (@narendramodi) September 28, 2021
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र ने भी लता दीदी को उनके जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- हैप्पी बर्थडे लता जी. दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सिंगर लता जी. आप का साया हमेशा हम सब पर बना रहे. आप हमेशा खुश रहें…सेहतमंद रहें…
Happy Birthday ? to dearest Lata ji . World’s most beloved ? singer, my loving Lata ji, aap ka saaya hameesha hum sab pe bana rahe ? ……….aap hameesha khush rahen sehatmand rahne ? pic.twitter.com/MaxtVKRm8z
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) September 28, 2021
एक्ट्रेस जूही चावला ने लता मंगेशकर के जन्मदिन पर 100 पेड़ लगाने का ऐलान किया है. उन्होंने लिखा है- लता दीदी के बर्थडे पर 100 पेड़ लगाऊंगी. रेडियो सुन रही थी. आपके 70 के दशक के गाने बज रहे थे. आपकी आवाज़ को सुनकर ऐसा लगा जैसे फूलों की बारिश हो रही है. जैसे गंगा जी बह रही है, जूही ने इसके साथ ही लता मंगेशकर के साथ अपनी फोटो शेयर की है.
A 100 trees for the legendary Lataji on her birthday ???Radio sun rahi thi , aapke 70’s ke gaane baj rahe the , aapki aawaz ko sunkar aisa laga jaise ,phoolon ki baarish ho rahi hai , jaise Gangaji beh rahi hai???????????????? with much love and respect . pic.twitter.com/P3n9hro1BA
— Juhi Chawla (@iam_juhi) September 28, 2021
जाने-माने फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने सोशल मीडिया के ज़रिए लता मंगेशकर को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है- हैप्पी बर्थडे लता ताई, जिनकी आवाज़ सभी दिलों को छू जाती है. मेरी ज़िंदगी का ऐसा कोई भी दिन नहीं है, जिस दिन मैं आपके गाने नहीं सुनता. भगवान गणेश आपको लंबी और स्वस्थ ज़िंदगी दें.
Wishing a very Happy Birthday to @mangeshkarlata tai, the voice that touches every heart, Not a single day in my life goes without listening to your songs. May Lord Ganesh bless you with a long and healthy life. ?? #GoddessOfMusic ???? pic.twitter.com/imc4DgD62X
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) September 28, 2021
खबरों की मानें तो लता मंगेशकर को डूंगरपुर राजघराने के महाराजा राज सिंह से प्यार था, जो उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर के दोस्त भी थे, लेकिन दोनों का प्यार अधूरा ही रह गया. कहा जाता है कि लता जी के कंधे पर पूरे परिवार की ज़िम्मेदारी थी, इसलिए उन्होंने कभी शादी नहीं ही, लेकिन लता की तरह राज भी आजीवन अविवाहित ही रहे. यह भी पढ़ें: #Interesting जब इस एक्टर ने अपनी पत्नी के साथ अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय की शादी को दूरबीन से देखा था.. (When this actor saw Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai’s wedding with his wife through binoculars…)
गौरतलब है कि भारत रत्न, स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने 36 भारतीय भाषाओं में गाने रिकॉर्ड कराए हैं, जबकि उन्होंने हिंदी भाषा में 1 हजार से भी ज्यादा गीतों को अपनी आवाज़ दी है. उन्हें साल 1989 में 'दादासाहेब फाल्के पुरस्कार' से भी सम्मानित किया जा चुका है. इतना ही नहीं साल 1999 में उन्हें 'पद्म विभूषण' और 2001 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से भी नवाज़ा जा चुका है.