touching songs
किशोर कुमार का आज जन्मदिन है. 4 अगस्त १९२९ को मध्य प्रदेश के खंडवा गाँव में जन्में किशोर दा एक बेहतरीन गायक, ऐक्टर, राइटर और म्यूज़िक डायरेक्टर थे. हमेशा मस्ती के मूड में रहने वाले किशोर दा सही मायनों में एक कंप्लीट एंटरटेनर थे. किशोर दा भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें हैं, उनकी आवाज़ और उनके गाये अनगिनत मस्ती भरे और दर्द भरे गाने हमारे साथ ज़रूर हैं.
फिल्म- मि. एक्स इन बॉम्बे (1964)
https://youtu.be/30pvqf7eMFc
फिल्म- मेरे जीवन साथी (1972)
https://youtu.be/heXQRxM2Gro
फिल्म- नौ दो ग्यारह (1957)
https://youtu.be/O4frWRP0WnA
फिल्म- ज़हरीला इंसान (1974)
https://youtu.be/R4Vj_XsfHTM
फिल्म- चोर मचाए शोर (1974)
https://youtu.be/SRY4oEWaYsk
Link Copied