Close

हैप्पी बर्थडे: देखें रोमांस के बादशाह शाहरुख ख़ान के टॉप गाने (Happy Birthday To Shahrukh Khan)

Happy Birthday King Of Romance Shahrukh Khan

किंग ऑफ रोमांस शाहरुख ख़ान आज अपना जन्मदिन मना रहे है. शाहरुख ख़ान के लोग दिवाने हैं, उनकी एक झलक पाकर फीमेल फैन्स का दिल तो पागल हो जाता है. शाहरुख की कुछ ऐसी मोहब्बतें देश में ही नहीं, परदेस तक फैली हैं. शाहरुख को यूं ही किंग ऑफ रोमांस नहीं कहा जाता, रियल लाइफ में चाहे दीवानों की तरह गौरी का पीछा करते हुए मुंबई पहुंचना हो, या फिर पर्दे पर राज और राहुल बनकर लड़कियों को प्रपोज़ करना हो, शाहरुख की हर अदा पर लोग फिदा हैं. भले ही शाहरुख के करियर की शुरुआत एंटी हीरो के तौर पर हुई हो, लेकिन दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से राज का सफ़र जो शुरू हुआ, वो अब तक जारी है. दिल तो पागल है और कुछ-कुछ होता है का शरारती राहुल हो या वीर-ज़ारा का वीर प्रताप सिंह, जो अपने प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान तक पहुंच जाता है या फिर आज के ज़माने का हैरी हर रोल में शाहरुख ने रोमांस की नई परिभाषा लिखी.

मेरी सहेली की ओर से शाहरुख को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. आइए, आपको दिखाते हैं शाहरुख के रोमांटिक गाने.

फिल्म- जब हैरी मेट सेजल (2017) https://www.youtube.com/watch?v=cYOB941gyXI फिल्म- रईस (2016) https://www.youtube.com/watch?v=lpdRqn6xwiM फिल्म- दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995)  https://youtu.be/cNV5hLSa9H8 फिल्म- दिल तो पागल है (1997) https://youtu.be/tvxXAZo1Hlg फिल्म- वीर-ज़ारा (2004) https://youtu.be/m6Y8xEfyXTs फिल्म- कभी ख़ुशी कभी ग़म (2001) https://youtu.be/L0zKs8i7Nc8 फिल्म- परदेस (1997) https://www.youtube.com/watch?v=aLesAMHXzV0 फिल्म- दिलवाले (2003) https://youtu.be/AEIVhBS6baE फिल्म- ओम शांति ओम (2007) https://youtu.be/r2P77K98lT0 फिल्म- चलते-चलते (2003) https://youtu.be/IN8ZO2Spn-M फिल्म- मोहब्बतें (2000) https://youtu.be/roPpfxetuYQ फिल्म- माय नेम इज़ खान (2010) https://youtu.be/3rPEWcY6Oww

Share this article