- जेनिफर का जन्म 30 मई 1985 को हुआ था. उनकी मां पंजाबी और पिता क्रिश्चियन हैं.
- जेनिफर ने 12 साल की उम्र में ही इंडस्ट्री में कदम रख दिया था. पहली बार उन्हें सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' में देखा गया था. इसके अलावा वे ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की फिल्म 'कुछ न कहो' में भी नजर आ चुकी हैं.
- जेनिफर ने वर्ष 2000 में 'शाका लाका बूम बूम' से चाइल्ट आर्टिस्ट के तौर छोटे पर्दे पर कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने 'दिल मिल गए', 'कहीं तो होगा' और 'सरस्वतीचंद्र', 'बेपनाह' और बेहद जैसे टीवी सीरियल्स के माध्यम से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई.
- कॉन्ट्रेक्ट में परेशानी होने के कारण 'सरस्वतीचंद्र' में उन्हें साइन करने से इंकार कर दिया गया था. लेकिन बाद इस किरदार के लिए कोई और अभिनेत्री नहीं मिलने की वजह से प्रोड्यूसर्स ने फिर से जेनिफर को ये रोल ऑफर कर दिया. इस सीरियल में उनके रोल को काफी सराहा गया और उन्हें इस सीरियल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था.
- जेनिफर को जिम जाना बिल्कुल पसंद नहीं है. फिट रहने के लिए वे हर किसी को सब्जियों का जूस पीने की सलाह देती हैं.
- जेनिफर को '50 सबसे अधिक सेक्सी एशियाई महिलाओं' की सूची में शामिल किया जा चुका है.
- लंबे ब्रेक के बाद जेनिफर विंगेट फिर से काम पर लौट चुकीं हैं. जेनिफर ने ALTBalaji की वेब सीरीज 'कोड एम' की शूटिंग शुरू कर दी है.
- जेनिफर, करण सिंह ग्रोवर के साथ अफेयर और फिर शादी को लेकर चर्चा में रहीं. दोनों इस रिश्ते को आगे नहीं ले जा पाए और 2014 में दोनों ने तलाक ले लिया.
- जेनिफर बहुत से प्रोडक्ट्स की ब्रैंड एंबेस्डर भी हैं.
- सुनने में आ रहा है कि वे सुनील ग्रोवर के साथ झलक दिख ला जा रियलिटी शो होस्ट भी कर सकती हैं. ये भी पढ़ेंः बिग बॉस 13ः जानिए इस सीज़न में क्या होगा ख़ास, कौन-से सेलेब्रिटीज़ बन सकते हैं शो का हिस्सा? (Bigg Boss 13: All You Need To Know About The Upcoming Season)
Link Copied