- 17 सितंबर 1950 को गुजरात में जन्मे नरेंद्र मोदी आज पूरी दुनिया की आंखों का तारा बन चुके हैं. दुनिया का बड़े से बड़ा शख़्स उनके विचारों, उनकी कूटनीति और उनके काम करने के अंदाज़ का कायल हो चुका है.
- 2014 के लोकसभा चुनाव में 282 सीटें जीतकर अभूतपूर्व सफलता हासिल करने का करिश्मा इस करिश्माई नेता ने ही किया और आज भारत की दुनिया में जो साख बनी है, उसका श्रेय भी इन्हीं को जाता है. बेबाक, बेधड़क और देशहित में बोल्ड निर्णय लेने का जिगर भी नरेंद्र मोदी के पास ही है यह उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी जैसे निर्णय लेकर साफ़ दिखा दिया है.
आइए उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं-
- नरेंद्र मोदी हमेशा अपने हस्ताक्षर हिंदी में ही करते हैं, फिर चाहे वो सरकारी दस्तावेज़ हों या कोई और ईवेंट. हिंदी भाषा से उन्हें कितना प्रेम है, यह भी किसी से छिपा नहीं है और वो गर्व के साथ हिंदी का प्रयोग अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर करते हैं.
- छोटी उम्र में ही नरेंद्र मोदी ने संन्यासी जीवन का अनुभव ले लिया था. कुछ वर्षों तक वो पहाड़ों और जंगलों में संन्यासी के तौर पर रहे.
- अपने गांव में नदी के किनारे उन्होंने मगरमच्छ से भी लोहा ले लिया था और उससे लड़कर अपने बुलंद हौसले छोटी उम्र में ही दिखा दिए थे.
- शायद कम ही लोग जानते हैं कि नरेंद्र मोदी पोलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रैजुएट हैं.
- मोदीजी उन चार लोगों में से एक हैं, जिन्हें ट्विटर पर जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे फॉलो करते हैं.
यह भी पढ़ें: ‘वाहन’ से जानें किसी भी वाहन की जानकारी
यह भी पढ़ें: दुनिया के 10 पावरफुल लोगों में मोदी 9वें नंबर पर!
- मोदीजी टेक्नोलॉजी को बेहद अच्छी तरह समझते हैं और यही वजह है कि उसका इस्तेमाल भी ख़ूब करते हैं. सेल्फी का शौक उन्हें भी है और लोगों के इस क्रेज़ को अच्छे कामों के लिए किस तरह से इस्तेमाल करना है, यह भी वो बख़ूबी जानते हैं. सेल्फी विद डॉटर की सफलता इसी का एक उदाहरण है.
- सख़्त निर्णय लेनेवाला यह व्यक्ति कवि की कोमल भावनाएं भी रखता है. जी हां, मोदीजी कविताएं भी लिखते हैं.
- वो कभी छुट्टी नहीं लेते, यहां तक कि 13 वर्षों के गुजरात के मुख्यमंत्री के अपने कार्यकाल में भी उन्होंने कोई छुट्टी नहीं ली थी.
- उन्हें फैशन आयकॉन के तौर पर भी लोग फॉलो करते हैं, क्योंकि उनका व्यक्तित्व इतना आकर्षक है कि भले ही वो ख़ुद को फैशन फ्रीक न मानें, लेकिन मीडिया से लेकर आम जनता तक उनके पहनावे पर ख़ासा ध्यान देती है.
- 2014 के चुनाव से पहले तक उनके मैरिटल स्टेटस के बारे में किसी को नहीं पता था, लेकिन उसके बाद यह बात सामने आई कि टीनएज में ही उनकी शादी हुई थी, लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी को आगे पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रेरित किया और ख़ुद संन्यासी जीवन की ओर अग्रसर हो गए.
- मेरी सहेली की ओर से उन्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं!
Link Copied