अपने शब्दों से जादू कर लोगों की दिलों में अपनी एक ख़ास जगह बनाने वाले गुलज़ार साहब हो गए हैं 83 साल के. 5 दशकों से अपनी शायरी, कविताओं, गानों और कहानियों के ज़रिए हर किसी को अपना कायल बनाए हुए हैं. उनकी उम्र कभी उनके शब्दों की उड़ान को नहीं रोक पाई. झेलम ज़िलें के दीना गांव, जो अब पाकिस्तान में है जन्मे गुलज़ार साहब बंटवारे के बाद परिवार के साथ पंजाब में आकर बस गए. वो हमेशा से ही राइटर बनना चाहते थे. परिवार के मर्ज़ी के बिना गुलज़ार साहब मुंबई आ गए और यहां वो एक गैरेज में मैकेलिक के तौर पर काम करने लगे, लेकिन दिल में राइटर बनने के जज़्बा लिए हुए. जब भी उन्हें समय मिलता, वो कविताएं लिखने लगते. उन्हें पहला ब्रेक मिला बिमल रॉय की फिल्म बंदिनी में. पद्म भूषण गुलज़ार साहब ने कई बेहतरीन कहानियां तो लिखी ही हैं, साथ ही उन्होंने मौसम, आंधी, माचिस, अंगूर, नमकीन, इजाज़त जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है.आज के दौर में भी मॉडर्न टेस्ट को समझते हुए गुलज़ार साहब ऐसे गाने लिख जाते हैं कि उनके सामने युवा गीतकार भी फ़ीके पड़ जाते हैं. गुलज़ार साहब जानते हैं कि शब्दों से खेलकर कैसे एक बेहतरीन रचना बनाए जा सकती है. शायद ही कोई हो, जो उनकी तरह प्यार के ख़ूबसूरत एहसास या दिल टूटने के दर्द को गानों के ज़रिए बयां कर पाए. बंटवारे का दर्द भी कई बार उनके गीतों में नज़र आया है.
आइए उनके जन्मदिन के मौक़े पर देखते हैं उनके कुछ बेहतरीन गाने.फिल्म- खामोशी
https://www.youtube.com/watch?v=doPtBhDTpj0
फिल्म- मासूम
https://www.youtube.com/watch?v=LZ_YUOr-tYw
यह भी पढ़ें: फ्रेंड्स के साथ शेयर करें ये गाने और मनाएं Friendship Day! फिल्म- आंधी
https://www.youtube.com/watch?v=8-HnmVg0-O8
फिल्म- इजाज़त
https://www.youtube.com/watch?v=OlvXDGJAMT0
यह भी पढ़ें: हैप्पी बर्थडे श्रीदेवी, देखें उनके Unseen Picsफिल्म- आनंद
https://www.youtube.com/watch?v=3vgDb4TQneA
फिल्म- माचिस
https://www.youtube.com/watch?v=-_LKgd2UseA
यह भी पढ़ें: मोहे रंग दे बसंती… देखें देशभक्ति का जज़्बा जगाने वाले 10 गाने फिल्म- डेढ़ इश्किया
https://www.youtube.com/watch?v=BlHjfL0pcsw
फिल्म- घर
https://www.youtube.com/watch?v=NbqCWwlNKrA
यह भी पढ़ें: Inside Pictures! सैफ हुए 47 के, पार्टी में सारा को देखते रह जाएंगे आपफिल्म- कमीने
https://www.youtube.com/watch?v=AKF2whlGnr4
फिल्म- बंटी और बबली
https://www.youtube.com/watch?v=plUxChXs3w8
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.