Link Copied
आनंदी यानी अविका गौर हो गई हैं 20 साल की! (Happy Birthday Avika Gor)
छोटी-सी उम्र में बड़ी उड़ान भरने वाली अविका गौर आज अपना 20वां बर्थडे मना रहीं हैं. 30 जून 1997 को मुंबई के एक गुजराती फैमिली में जन्मी अविका ने 12 साल की उम्र में टेलिविज़न पर आनंदी की भूमिका निभाई और घर-घर में चर्चित हुईं. बालिका वधु के रूप में अविका को सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार आईटीए पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया है.
यह भी पढ़ें: आ गया ‘जग्गा जासूस’! ब्रेकअप के बाद भी रणबीर-कैटरीना की ज़बरदस्त केमेस्ट्री
अविका को बचपन से ही अभिनय का बहुत शौक था, इसलिए वो बचपन से ही फैशन शो में भी हिस्सा लेती रही हैं. बालिका वधु के अलावा अविका ने राजकुमार आर्यन में राजकुमारी भैरवी, मेरी आवाज को मिल गई रोशनी, करम अपना अपना, स्शश्श्श... फिर कोई है, चलती का नाम गाड़ी, ससुराल सिमर का में भी अपने अभिनय के जादू से सभी को मोहित किया है. टेलेविज़न के अलावा अविका ने कई फिल्में भी की हैं. पाठशाला और तेज़ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी अविका साउथ की फिल्में भी की हैं.
मेरी सहेली की ओर से अविका को ए वेरी हैप्पी बर्थ डे.
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.