Link Copied
HBD Alia Bhatt: आधी रात को दोस्तों और ब्वॉयफ्रेंड रणबीर के साथ आलिया ने मनाया बर्थडे, देखें पिक्स व वीडियो ( Happy Birthday Alia Bhatt: See Celebration Pics and Video)
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज अपना 26वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस अवसर पर आलिया ने आधी रात को अपने परिवार, दोस्तों और ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ बर्थडे मनाया. सभी ने मिलकर आलिया को सरप्राइज दिया था. आलिया के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आ गई हैं.
एक वीडियो में आलिया के आसपास 5-6 केक्स नजर आ रहे हैं. वो दोनों हाथों से केक कट रही हैं. सभी आलिया के लिए बर्थडे सॉन्ग गाते दिख रहे हैं. इस दौरान आलिया ब्लैक कलर के वन पीस में नजर आईं . इससे पहले रणबीर, आलिया के घर के बाहर स्पॉट हुए थे. वो आलिया को सरप्राइज देने के लिए रात में चुपके से उनके फ्लैट पर पहुंचे थे. इस पार्टी में रणबीर कपूर, मां सोनी राजदान, महेश भट्ट, मसाबा गुप्ता और आलिया की बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा मौजूद थीं. मसाबा ने वीडियो और तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.
https://twitter.com/alia_stan/status/1106265300503285765
https://twitter.com/Naina341/status/1106277461308964864
आपको बता दें कि आलिया का जन्म साल 1993 में हुआ था. आलिया भट्ट ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत साल 2012 में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से की थी. इसके बाद उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया. इन दिनों आलिया भट्ट, रणबीर कपूर के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. काम की बात करें तो जल्द ही आलिया भट्ट की बहुचर्चित फिल्म कलंक रिलीज़ होनेवाली है.
ये भी पढ़ेंः बैंक बैलेंस का मजाक उड़ाने व खुला सांड कहने वाले ट्रोलर्स को अरबाज़ ने दिया ये जवाब (Arbaaz Khan Reply To The Troller)