अदिति अरुणोदय सिंह के बारे में बात कर रही हैं, जो उस फिल्म में उनके हीरो थे. अदिति ने बताया, '' उस समय में मैं यह नहीं जानती थी कि वे कौन हैं. वे हल्क की तरह लंबे-चौड़े थे और उनके साथ इंटिमेट सीन करने की बात सुनकर लगा कि यह सब क्या हो रहा है, लेकिन अच्छी बात यह है कि वो बहुत विनम्र और अच्छे थे.'' बता दें कि बॉलीवुड में अदिति की वो दूसरी फिल्म थी. इससे पहले उनकी फिल्म दिल्ली 6 रिलीज हुई थी.
इस इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में और भी बहुत सी बातें बताईं. उन्होंने बताया कि मणि रत्नम की फिल्म बॉम्बे, ख़ासतौर पर उसका गाना कहना ही क्या देखकर वे फिल्मों की तरफ आकर्षित हुईं. अदिति ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए कि उन्हें पहला लेव लेटर तब मिला था, जब वे क्लास 5th में थी. अदिति ने बताया,'' उन्हें दो पेज का लंबा लव लेटर मिला था. मुझे सिर्फ इतना पता कि वो किसी सीनियर ने दिया. उसके कुछ दिन बाद ही मैं बोरिया-बिस्तर बांध कर बोर्डिंग स्कूल चली गई. '' लव लेटर के बारे में और बताते हुए अदिति ने कहा कि उन्होंने खुद वो लेटर अपनी मम्मी को दिखाया है. अदिति ने कहा,'' उस समय मैं नौ साल की थी. लेटर में लिखा कि मैं सबसे सुंदर लड़की हूं. अब मैं इस बारे में सोचती हूं तो उस समय मेरी उम्र सिर्फ नौ साल थी, उतनी छोटी उम्र में कैसे हो सकता था.'' इसी इंटरव्यू में अदिति राव ने बताया कि ''मैंने एक बार गूगल में खुद का नाम सर्च किया तो रिजल्ट में मेरी कई सारी बैकलेस फोटोज़ सामने आ गईं. उस दौरान मुझे बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा. इसके बाद से ही मैंने फैसला लिया कि आज के बाद मैं कभी भी खुद को गूगल में सर्च नहीं करूंगी.''
आपको बता दें कि अदिति राव हैदरी दो रॉयल फैमिलीज़ से संबंध रखती हैं जिसमें मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी और जे. रामेश्वर राव हैं. इनके पूर्वज आंध्रप्रदेश के वानापर्थी परिवार के राजा थे. अदिति के नाना राजा जे. रामेश्वर राव ब्रिटिश शासनकाल में तेलंगाना के वनापर्थी पर राज करते थे. अदिति, आमिर खान की पत्नी किरण राव की कजिन भी हैं.
ये भी पढ़ेंः प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड के साथ मालदीव्स में बेबीमून मना रहे हैं अर्जुन रामपाल, देखें पिक्स
Link Copied