Close

राजघराने से संबंध रखनेवाली इस अभिनेत्री को ऑडिशन में अंजान व्यक्ति के साथ इंटिमेट होने के लिए कहा गया (‘Had to make out with stranger’- Aditi Rao Hydari)

फिल्म पद्मावत (Padmavat) में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की पत्नी (Wife) का रोल करनेवाली एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने एक शो में इंडस्ट्री से जुड़ा काला सच बताया. अदिति ने बताया कि करियर के शुरुआती दौर में जब वे फिल्म ये साली ज़िंदगी के ऑडिशन के लिए गई थीं तो उन्हें ऐसे आदमी के साथ इंटिमेट सीन करने के लिए कहा गया जिसे वो जानती भी नहीं थीं. इंटरव्यू के दौरान अदिति ने कहा कि वैसे तो ऑडिशन के दौरान मेरे साथ कभी बहुत बुरा बर्ताव नहीं किया गया. सिर्फ ये साली ज़िंदगी के ऑडिशन के समय मुझे ऐसे व्यक्ति के साथ इंटिमेट सीन देना पड़ा, जो मेरे लिए बिल्कुल अजनबी था. Aditi Rao Hydari  
अदिति अरुणोदय सिंह के बारे में बात कर रही हैं, जो उस फिल्म में उनके हीरो थे. अदिति ने बताया, '' उस समय में मैं यह नहीं जानती थी कि वे कौन हैं. वे हल्क की तरह लंबे-चौड़े थे और उनके साथ इंटिमेट सीन करने की बात सुनकर लगा कि यह सब क्या हो रहा है, लेकिन अच्छी बात यह है कि वो बहुत विनम्र और अच्छे  थे.'' बता दें कि बॉलीवुड में अदिति की वो दूसरी फिल्म थी. इससे पहले उनकी फिल्म दिल्ली 6 रिलीज हुई थी.
Aditi Rao Hydari
इस  इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के  बारे में और भी बहुत सी बातें बताईं. उन्होंने बताया कि मणि रत्नम की फिल्म बॉम्बे, ख़ासतौर पर उसका गाना कहना ही क्या देखकर वे फिल्मों की तरफ आकर्षित हुईं. अदिति ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए कि उन्हें पहला लेव लेटर तब मिला था, जब वे क्लास 5th में थी. अदिति ने बताया,'' उन्हें दो पेज का लंबा लव लेटर मिला था. मुझे सिर्फ इतना पता कि वो किसी सीनियर ने दिया. उसके कुछ दिन बाद ही मैं बोरिया-बिस्तर बांध कर बोर्डिंग स्कूल चली गई. ''  लव लेटर के बारे में और बताते हुए अदिति ने कहा कि उन्होंने खुद वो लेटर अपनी मम्मी को दिखाया है. अदिति ने कहा,'' उस समय मैं नौ साल की थी. लेटर में लिखा कि मैं सबसे सुंदर लड़की हूं. अब मैं इस बारे में सोचती हूं तो उस समय मेरी उम्र सिर्फ नौ साल थी, उतनी छोटी उम्र में कैसे हो सकता था.''  इसी इंटरव्यू में अदिति राव ने बताया कि ''मैंने एक बार गूगल में खुद का नाम सर्च किया तो रिजल्ट में मेरी कई सारी बैकलेस फोटोज़ सामने आ गईं. उस दौरान मुझे बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा. इसके बाद से ही मैंने फैसला लिया कि आज के बाद मैं कभी भी खुद को गूगल में सर्च नहीं करूंगी.'' Aditi Rao Hydari
आपको बता दें कि अदिति राव हैदरी दो रॉयल फैमिलीज़ से संबंध रखती हैं जिसमें मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी और जे. रामेश्वर राव हैं. इनके पूर्वज आंध्रप्रदेश के वानापर्थी परिवार के राजा थे. अदिति के नाना राजा जे. रामेश्वर राव ब्रिटिश शासनकाल में तेलंगाना के वनापर्थी पर राज करते थे. अदिति, आमिर खान की पत्नी किरण राव की कजिन भी हैं.

Share this article