इंडियन क्रिकेटर शुभमन गिल (Indian Cricketer Shubman Gill) की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, लेकिन वे खुद बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) के इतने बड़े फैन हैं कि उनकी वजह से ही वो ऐसी चीज खाने लगे जो उन्हें भी बिल्कुल भी पसंद नहीं थी.

इंडियन क्रिकेटर शुभमन गिल कभी अपनी पर्सनल लाइफ तो कभी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं. हाल ही में क्रिकेटर ने इंटरव्यू के दौरान अपने फेवरेट बॉलीवुड एक्टर का नाम बताया है. और इस बात से भी पर्दा उठाया कि ऋतिक की वजह से वो ऐसी चीज खाने लगे जो उन्हें नापसंद है.

द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में शुभमन गिल ने बताया- बचपन से ही मैं ऋतिक रोशन का बहुत बड़ा फैन था. जब मैं छोटा था तोमुझे आलू के परांठे बिल्कुल पसंद नहीं थे, लेकिन मैंने ऋतिक रोशन को देख कर आलू के परांठे खाना शुरू कर दिए. क्योंकि फिल्म कहो ना प्यार है... में ऋतिक के किरदार को आलू के पराठे बहुत पसंद थे.

ये पहला मौका नहीं है जब शुभमन गिल ने अपने फेवरेट एक्टर ऋतिक रोशन के बारे में बात की हो. उनके पुराने इंटरव्यूज में भी शुभमन गिल ने ऋतिक रोशन को लेकर ढेर सारी बातें की हैं.

पिछले बार एनिमेटेड फिल्म 'स्पाइडर-मैन: एक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान शुभमन ने कहा था कि वे ऋतिक रोशन को बहुत पसंद करते हैं.

क्रिकेटर ने कहा था- जब ऐश्वर्या और ऋतिक के साथ धूम आई थी, तो मुझे ये फिल्म बहुत अच्छी लगी थी. मैं ऋतिक जितना अच्छा डांस नहीं कर सकता, लेकिन बचपन से ही मैं उनका फैन हो था.
