पहचानिए कौन है ये स्टार किड? (#bollywood: Guess Who Is This Cute Star Kid)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
दिमाग़ पर जरा जोर डालिए और बताइए कि यह क्यूट बेबी कौन है? चलिए हम आपकी मुश्कि़ल को थोड़ा आसान बना देते हैं. यह इंटरनेट के सबसे चहेते बच्चे यानी छोटे नबाव की बहन हैं.
जी हां, आपने बिल्कुल सही पहचाना. ये कोई और नहीं बल्कि तैमूर की बहन और सोहा अली ख़ान व कुणाल खेमू की बेटी इनाया खेमू हैं. यह फोटो मालदीव की है, जहां वे अपने भाई तैमूर, मामा सैफ अली ख़ान, मामी करीना कपूर खान और मम्मी-पापा के साथ छुट्टियां मना रही हैं.
इनाया सोशल मीडिया पर तैमूर की तरह ही लोकप्रिय हैं. जैसे ही उनकी कोई नई पिक्चर आती है, देखते ही देखते वायरल हो जाती है. देखिए इंटरनेट के इस फेमस स्टार किड के कुछ अनसीन पिक्स.
ये भी पढ़ेंः ‘इश्कबाज’ एक्ट्रेस अदिति गुप्ता ने की सगाई, उम्र में बड़े दिख रहे हैं उनके मंगेतर (Ishqbaaz Fame Additi Gupta’s Engagement Pics)