Close

हाथों में हरी चूड़ियां, सुर्ख लाल साड़ी, नाक में नथ… संगीत नाइट में मराठी मुलगी बन झूमीं प्राजक्ता कोली, आज बनेंगी नेपाली बॉयफ्रेंड की दुल्हनिया (Green Bangles, Beautiful Red Saree, Maharashtrian Nath… Prajakta Koli opts for a Marathi Mulgi look for her Sangeet, Shares Beautiful Pics)

पॉपुलर यूट्यूबर- एक्टर, 'मिसमैच्ड' फेम (Mismatched fame) प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) पिछले कुछ दिनों से अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस आज अपने ड्रीम बॉय वृशांक खनाल (Vrishank Khanal) के साथ शादी के बंधन में बंधनेवाली हैं. दो दिन पहले यानी 23 फरवरी से ही उनकी शादी की रस्में (Prajakta Koli's Wedding Festivities) शुरू हो चुकी हैं, जिसकी झलक लगातार वो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. 

मेहंदी, हल्दी के बाद बीती रात प्राजक्ता कोली की संगीत सेरेमनी (Prajakta Koli's sangeet night) हुई, जिसकी तस्वीरें अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में प्राजक्ता गजब की खूबसूरत लग रही हैं, जिसे देखकर फैंस कह रहे हैं कि उनके चेहरे पर शादी से पहले ही दुल्हन वाला ग्लो आ गया है. 

अपने संगीत फंक्शन के लिए इंडो वेस्टर्न या फ्यूजन लुक के बजाय प्राजक्ता ने ट्रेडिशनल लुक चुना था और बेहद खूबसूरत लग रही थीं. लाल साड़ी, हाथों में हरी चूड़ियां, नाक में महाराष्ट्रीयन नथ पहने प्राजक्ता एकदम मराठी मुलगी लग रही थीं. जबकि उनके होनेवाले दूल्हे ब्लैक कलर के सूट में हैंडसम लग रहे थे.

तस्वीरों में प्राजक्ता और वृषांक एक-दूसरे के साथ जमकर मस्ती करते दिखे. उन्होंने एक साथ जमकर पोज भी दिए, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों ने संगीत को कितना एंजॉय किया.

हाथ में शैम्पेन का जाम थामे प्राजक्ता ने जमकर डांस भी किया और इस दौरान वृषांक अपनी होनेवाली दुल्हनिया पर प्यार लुटाते नजर आए. दोनों का एक डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. 

इससे पहले प्राजक्ता ने मेहंदी और हल्दी की तस्वीरें भी शेयर की थीं. फैंस अब इन सारी तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और कपल को शादी की बधाइयां दे रहे हैं.

एक्ट्रेस आज यानी 25 फरवरी को महाराष्ट्र के कर्जत में अपने मंगेतर संग शादी रचाएंगी. प्राजक्ता पिछले 12 सालों से वृशांक खनाल के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों कॉलेज टाइम से साथ हैं और कमिटेड भी. दोनों ने सितंबर 2023 में एंगेजमेंट की थी. एक्ट्रेस ने तब अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करते हुए एंगेजमेंट अनाउंस की थी और अब 31 की उम्र में एक्ट्रेस शादी करने जा रही हैं. 

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/