ग्रैफोलॉजिस्ट: लिखावट से जानें व्यक्तित्व (Graphologist: What Handwriting says about you)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
अगर आप को अक्षरों से बहुत प्यार है. लिखावट से यदि आप किसी के व्यक्तित्व का आकलन करने लगते हैं, तो समझ जाइए कि आप आगे चलकर एक बेहतरीन लिपि विशेषज्ञ बन सकते हैं.क्या है ग्रैफोलॉजी?
लिखावट का वैज्ञानिक और कलात्मक रूप से विश्लेषण करना ग्रैफोलॉजी यानी लिपि विज्ञान है. किसी भी व्यक्ति की लिखावट से आप उसके पूरे व्यक्तित्व के बारे में जान सकते हैं, जैसे- यदि कोई व्यक्ति लिखते समय बार-बार डॉट्स (बिंदियों) का प्रयोग करता है, तो उसके अंदर आत्मविश्वास की कमी है. इसी तरह अगर आप हिटलर के सिगनेचर (हस्ताक्षर) को ध्यान से देखें, तो पता चलेगा कि वो हमेशा ऊपर की ओर बढ़ते हुए दिखाई देंगे, जो उसकी शक्ति को दर्शाता है. ऐसे लोग हमेशा अपनी ताकत के बल पर आगे बढ़ते रहते हैं. वो दुनिया को जीत लेना चाहते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
ग्रैफोलॉजिस्ट बनने के लिए किसी ख़ास तरह की पढ़ाई नहीं करनी पड़ती, बस, आप में सीखने की लगन, तेज़ दिमाग़ और लोगों को पढ़ना आना चाहिए. साथ ही आपमें चीज़ों को जानने की जिज्ञासा और अच्छी कम्यूनिकेशन स्किल होनी चाहिए.
संबंधित कोर्स