Close

दीपिका-रणवीर की बेटी दुआ के थर्ड मंथ बर्थडे पर दादी अंजू ने दान किए अपने बाल, लिखा दिल को छू लेनेवाला पोस्ट (Grandmother Anju Bhavnani donated her hair to celebrate Deepika-Ranveer’s daughter Dua’s 3rd Birthday, Shares heartfelt Post)

बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के घर 8 सितंबर 2024 को खुशियां आई थीं. इसी दिन उन्होंने अपनी बेटी दुआ (Dua Padukone Singh) का वेलकम किया था और कपल ही नहीं, दोनों की फैमिली भी दुआ के आने से बेहद खुश है.

कपल की नन्ही प्रिंसेस अब 3 महीने (Dua 3rd Month Birthday) की हो गई हैं. दुआ का थर्ड मंथ बर्थडे रणवीर की मां अंजू भवनानी (Ranveer Singh's mother Anju Bhavnani) ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया और अपनी पोती के लिए ऐसा किया है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. साथ ही दादी अंजू ने अपनी पोती के लिए खास पोस्ट लिखकर उस पर खूब सारा प्यार भी लुटाया है.

रणवीर सिंह की मां अंजू अपनी पोती दुआ के थर्ड मंथ बर्थडे पर दादी अंजू ने अपने बालों को दान (Anju Bhavnani donated her hair for Dua) करने का फैसला लिया. इसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वो बालों को काटते हुए नजर आ रही हैं. कैप्शन में उन्होंने पोती के लिए दिल छू लेनेवाला पोस्ट तो लिखा ही है, साथ ही बाल डोनेट करने की वजह भी बताई है.

पोती के तीसरे महीने के बर्थडे सेलिब्रेशन पर अंजु ने अपने बालों को दान करने का फैसला लिया. सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते हुए दादी अंजू ने एक लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा जो लोगों का ध्यान खींच रहा है. उन्होंने लिखा, “हैप्पी थर्ड मंथ बर्थडे माई डार्लिंग दुआ. इस स्पेशल डे को प्यार और होप के जेस्चर के साथ मनाना. हम लोग दुआ के ग्रो होते हुए का हर महीना सेलिब्रेट कर रहे हैं. हमें अच्छाई और दयालु होने की भी याद दिलाती है. उम्मीद है कि ये छोटा सा एक्ट मुश्किल समय से गुजर रहे किसी को जरूरतमंद के काम आएगा, उन्हें आराम और आत्मविश्वास दे सकेगा."

अंजू भवनानी का ये पोस्ट अब वायरल हो रहा है. दादी के इस नेक काम की अब लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. साथ ही बेबी दुआ पर भी प्यार लुटा रहे हैं. 

दीपिका हाल ही में अपनी बेटी दुआ के साथ मायके के ट्रिप पर गई थीं, जहां उन्होंने दिलजीत के इवेंट में हिस्सा लिया और कुछ दिन पैरेंट्स के साथ बिताकर अब मुंबई लौट आईं. मुंबई एयरपोर्ट पर पहली बार उन्हें दुआ के साथ स्पॉट किया गया था. 

Share this article