बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) की वाइफ सुनीता आहूजा (Sunita Aahuja) भी उन लोगों में से है, जो बड़ी बेबाकी से अपनी बात कहती है. हाल ही में सुनीता आहूजा का बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म (Nepotism) गुस्सा फूट पड़ा. नेपोटिज्म पर सुनीता ने जमकर अपनी भड़ास निकालते हुए बताया कि उनकी बेटी टीना आहूजा बॉलीवुड में काम करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें अच्छा काम नहीं मिल रहा है.
हिंदी रश को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा ने नेपोटिज्म और अपनी बेटी टीना आहूजा के बारे में खुलकर बात की. बातचीत के दौरान सुनीता ने बताया कि उनकी बेटी टीना बॉलीवुड में एक्टिंग करना चाहती है. उसे एक्टिंग का शौक है लेकिन उसे बॉलीवुड में अच्छा काम नहीं मिल रहा है.
बातचीत के दौरान सुनीता ने बताया- अगर उसके पास अच्छा काम आता है तो वो क्यों नहीं करेगी? यहां के लोग उसे मौका तो दें काम करने का. नेपोटिज्म बंद करो न. दूसरे लोगों को भी काम करने का मौका तो दो. आप सब एक ही ग्रुप में हो, एक ही ग्रुप में काम होता है. बाहर भी तो झांक कर देखो. दूसरे लोग और भी बैठे हैं यहां.
अभी भी वह काम करने के लिए तैयार है. काम मिलेगा वो जरूर करेगी. उसको शौक भी है बहुत काम करने का. बॉलीवुड में वही लोग सफल होते हैं, जो किसी ग्रुप का हिस्सा हैं. जो लोग इस सर्कल का हिस्सा नहीं हैं, उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है.
क्या गोविंदा के बेटे यशवर्धन भी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. इस बारे में सुनीता कहती हैं- ‘मैंने अपने बेटे को साफ तौर पर कह दिया है तुम गोविंदा की कॉपी मत करना. जो करना है अपना करना. तुम अपने स्टाइल में एक्टिंग और डांस करना.
मैं नहीं चाहती हूं कि लोग उसकी तुलना गोविंदा से करें. क्योंकि मुझे पता है कि इंडस्ट्री में उसकी तुलना पिता से जरूर की जाएगी. गोविंदा का अपना स्टाइल था और इसका अपना स्टाइल है.