Link Copied
हीरो नंबर 1 गोविंदा कपिल शर्मा के शो में ( Hero No 1 Govinda Kapil Sharma’s show)
Kapil Sharma
द कपिल शर्मा शो में इस बार कॉमेडी का तड़का लगाने पहुंचे गोविंदा. शो पर गोविंदा अकेले नहीं, बल्कि अपने परिवार के साथ पहुंचे, उनकी बेटी टीना और पत्नी सुनिता भी साथ थे.अब तक तो आपने फिल्मों में गोविंदा को ही डांस करते देखा था, लेकिन कपिल के शो पर उनकी वाइफ भी कुछ कूल मुव्स करती नज़र आएंगी.
गोविंदा ने शो के बाक़ी सदस्यों के साथ भी डांस किया.वैसे इन दिनों कपिल अपने राइवल कृष्णा के शो से काफ़ी पंगा ले रहे हैं, कुछ समय पहले कृष्णा के शो कॉमेडी नाइट्स लाइव के जज मिका कपिल के शो पर आए थे, जिसके बाद काफ़ी कॉन्ट्रोवर्सीज़ हुई थी और अब एक बार फिर कुछ वैसा ही होने जा रहा है, जब कृष्णा के मामा गोविंदा पहुंचेंगे कपिल के शो पर. ख़ैर ये सब तो चलता ही रहेगा, आप देखिए कपिल के शो के ये इंट्रेस्टिंग पिक्चर्स.