कभी बॉलीवुड के हीरो नम्बर 1 रह चुके गोविंदा (Govinda) की लाइफ में पिछले कुछ समय से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. उनके करियर पर तो फुल स्टॉप लग ही गया है, उनकी पर्सनल लाइफ में भी तूफान मचा हुआ है. चर्चा है कि पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) के साथ उनका रिश्ता तलाक की कगार तक पहुंच चुका है और सुनीता व उनके दोनों बच्चे उन्हें छोड़कर जा चुके हैं. इस बीच एक शख्स ने खुलासा किया है कि गोविंदा की दिमागी हालत (Govinda is mentally disturbed) ठीक नहीं है और इसी वजह से उनका करियर भी बर्बाद हुआ है.

ये शॉकिंग खुलासा किसी और ने नहीं, बल्कि केआरके (KRK makes shocking claim about Govinda) ने किया है. का कहना है कि गोविंदा फ़िल्म के सेट पर अपनी स्वर्गीय मां से दो दो घण्टे तक बात करते थे और कहते थे कि उनकी मां उनके साथ ही उनके बेडरूम में रहती हैं. केआरके (KRK) ने कहा, "गोविंदा ने अपने भाई कीर्ति से सेट पर मां निर्मला देवी को लाने को कहा. कीर्ति आए और उन्होंने कार का गेट ऐसे खोला, जैसे उनकी मां उतर रही हों. इसके बाद गोविंदा ने कुर्सी खाली करने को कहा, ताकि उनकी मां उस पर बैठ सके. फिर कुर्सी की तरफ बैठकर वो अपनी दिवंगत मां से दो घंटे तक बातें करते रहे. ये देखकर सेट पर मौजूद सभी लोग डर गए."

गोविंदा के बारे में ये चौंकाने वाला बयान फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (KRK) ने एक दिया है. KRK का कहना है कि गोविंदा मेंटली अनस्टेबल हैं और उन्होंने खुद अपने ही हाथों अपना करियर बर्बाद किया है, जबकि उनकी मां का निधन साल 1996 में ही हो गया था. उनकी ये हरकत देखकर सेट पर लोग डर जाते थे.

गोविंदा की मेंटल हालत साबित करने के लिए KRK ने एक और किस्सा शेयर किया. उन्होंने 2008 में फिल्म मनी है तो हनी है के सेट का किस्सा बताया. KRK के दावों के अनुसार इस फ़िल्म के सेट पर गोविंदा ने डायरेक्टर से कहा कि उनके गुरु ने मुर्गी के साथ शूटिंग करने को कहा है. ऐसा करने से फिल्म हिट हो जाएगी. इसके अलावा उन्होंने पता नहीं कितनी मालाएं पहनी हैं हाथ में, कितने धागे बांधे हैं, मतलब ये पूरी तरह से मेंटल डिस्टर्ब हो चुके हैं."

KRK ने वीडियो के आखिर में कहा, "जो लोग कहते हैं कि बॉलीवुड वालों ने गोविंदा का करियर खत्म किया है, वो बिल्कुल गलत है. गोविंदा ने अपने हाथों अपना करियर बर्बाद किया है, क्योंकि वह दिमागी रूप से बीमार हैं."

बता दें कि गोविंदा की पिछले छः साल से कोई फ़िल्म नहीं आई है, न ही फिलहाल वो किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं. एक्टर को आखिरी बार 2019 की कॉमेडी रंगीला राजा में देखा गया था, लेकिन ये फ़िल्म भी फ्लॉप ही साबित हुई थी.
