Close

‘खून देखकर मैं सन्न रह गई, क्योंकि यह नेचुरल नहीं था, मन में यही डर था कि क्या मेरा बच्चा ठीक होगा?’ दीपिका कक्कड़ ने बताया अपनी प्रीमैच्योर डिलीवरी का डरावना और दर्दनाक अनुभव… (‘Got Scared Seeing Blood Stains…’ Dipika Kakar Shares Her Childbirth Experience, Watch Video)

दीपिका कक्कड़ और शोएब 21 जून को पैरेंट्स बने, ये उनके लिए बेहद ख़ुशी का मौक़ा था, लेकिन इसके साथ ही एक फ़िक्र और परेशानी भी उनके साथ आई, क्योंकि बच्चा प्रीमेच्यौर था. यही वजह है कि दीपिका और उनका बच्चा अब भी अस्पताल में ही हैं. दीपिका और उनकी फ़ैमिली ने अस्पताल में ही ईद का जश्न भी मनाया. इसी बीच दीपिका ने यूट्यूब व्लॉग में डिलीवरी की रात को जो कुछ हुआ उसका अनुभव शेयर किया जिसे सुनकर हर कोई सन्न रह गया.

दीपिका ने बताया कि शोएब की बर्थडे पार्टी के बाद जब हम घर लौटे तो अचानक मेरा वॉटर बैग ब्रेक हो गया. मुझे पीरियड्स जैसा क्रैंप भी महसूस हो रहा था. पहले मुझे लगा कि यह नॉर्मल है क्योंकि प्रेगनेंसी में यूरिन कंट्रोल नहीं होता. पहले तो क्लीयर पानी आया, लेकिन जब मैं बेड पर आई तो पानी का फ़्लो तेज़ हो गया और मेरी ड्रेस और बेडशीट पर देखा तो पिंक कलर दिखाई दिया. मैं घबरा गई क्योंकि ये नॉर्मल नहीं था. मैं क्लीन करने गई तो टिश्यू पर खून था. मैं सुन्न पड़ गई, एक पल को तो ब्लैंक हो गई.

इस बीच शोएब मुझे लगातार शांत कर रहे थे. डॉक्टर से बात की तो उन्होंने हॉस्पिटल आने की सलाह दी. कार में मैं घबराई हुई थी क्योंकि मैंने शोएब से कहा कि खून क्यों? मुझे यही फ़िक्र थी कि मेरा बच्चा ठीक होगा. लेकिन फिर मुझे बेबी का मूवमेंट महसूस हुआ तो मन शांत हुआ. डॉक्टर ने कहा कि डिलीवरी करनी पड़ेगी, मैंने डॉक्टर को कहा कि शोएब मेरे साथ रहें. शोएब के आने के बाद मैं काफ़ी रिलैक्स हो गई थी और वो भी लगातार मुझसे बातें करके मेरा ध्यान भटका रहे थे.

एक्ट्रेस ने बताया कि सी-सेक्शन डिलीवरी को उन्होंने काफ़ी इंजॉय किया. इसमें दर्द ज़रा भी नहीं हुआ और डॉक्टर ने कट करने के बाद उनसे पूछा कि क्या लगता है लड़का है या लड़की और दीपिका ने कहा कि मैंने कहा बेटा ही है और क्योंकि नाम हमने पहले से सोच रखा था क्योंकि मेरी गट फीलिंग थी कि बेटा ही होगा तो मैंने नाम लेकर कहा और डॉक्टर ने कहा मुबारक हो बेटा ही है. उस वक्त शोएब भी ऐसे देख रहे थे बेबी को जैसे कोई चमत्कार हो.

बेबी NICU में है इसलिए मैं भी यहीं हूं. डॉक्टर ने कंगारू टच शुरू करने को कहा है और बेबी को गोद में लेने का अनुभव शब्दों में नहीं बताया जा सकता. ये मेरी बेस्ट ईदी है. उम्मीद है छोटू जल्द ठीक हो और हम एक साथ जल्दी घर जाएं.

https://youtu.be/zoEbc9w1GrE

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/