टेलीविजन की गोपी बहू (Gopi Bahu) देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने जब से शहनवाज (Shahnawaz) संग शादी रचाई है तब से वो अपने पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा निशाने पर रहती हैं. मुस्लिम संग उनकी शादी को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोल (Devoleena Bhattacharjee gets brutally trolled) किया जाता है. हालांकि शादी के बाद भी देवोलीना सारे हिन्दू फेस्टिवल उतने ही धूमधाम से मनाती हैं, लेकिन फिर भी वो ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं. एक बार फिर देवोलीना ने कुछ ऐसा कर दिया है कि ट्रोलर्स उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं.
दरअसल हाल ही में गोपी बहू ने अपने घर पर सत्यनारायण की पूजा (Devoleena Bhattacharjee performs Satyanarayana Pooja) रखी थी, जिसका एक वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में देवोलीना पिंक कलर के ड्रेस में ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. पहले वो पूजा की तैयारियां करती दिखाई देती हैं, फिर प्रसाद और भोग की एक झलक दिखाती हैं. इसके बाद वो पंडितजी के मंत्रोच्चार के बीच पूजा और हवन करती दिखाई देती हैं.
इस पूजा में उन्होंने अपने कुछ फ्रेंड्स को भी इनवाइट किया था और सबने पूजा के बाद खूब एंजॉय भी किया. देवोलीना को इंडस्ट्री में 13 साल हो गए, इस मौके पर पूजा के बाद उन्होंने केक काटकर इस मौके को सेलिब्रेट किया. ये वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "हमने इस पूजा के लिए स्पेशल प्रसाद तैयार किया. खीर, शीरा और घोल। यह घोल गेहूं के आटे, दूध, केले, चावल के आटे, गुड़ और चीनी से बनता है. यह प्रसाद हमेशा से हमारे घर की पूजा का मुख्य हिस्सा रहा है. इसी दिन इंडस्ट्री में मेरा 13वां साल पूरा हुआ. हालांकि मैं इसके बारे में भूल गई थी. लेकिन मेरे फैन्स नहीं भूले. उन्होंने मुझे केक और फूल भेजे. और मैंने अपने फ्रेंड्स के साथ इसे सेलिब्रेट किया."
ये वीडियो देखने के बाद यूजर्स एक्टिव हो गए और उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उनका कहना है कि उनके पति शहनवाज केक काटते समय तो दिखाई दे रहे हैं, लेकिन पूजा के वक्त तो गायब ही थे, जबकि सत्यनारायण की कथा पति पत्नी साथ में सुनते हैं. इस बात के लिए अब लोग देवोलीना को आड़े हाथों ले रहे हैं.
वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि देवोलीना की प्रेग्नेंसी वाली बात सच है, क्योंकि पूजा आमतौर पर जमीन पर आसन पर बैठकर की जाती है, जबकि देवोलीना स्टूल पर बैठकर पूजा हवन कर रही हैं. वहीं कुछ लोग इस बात के लिए देवोलीना की तारीफ भी कर रहे हैं कि मुस्लिम धर्म में शादी करने के बावजूद वो हिंदू रीति रिवाजों को मानती हैं और पूजा पाठ भी करती हैं.
बता दें कि देवोलीना ने 'छठी मैया की बिटिया' (Chhathi Maiya Ki Bitiya) से टेलीविजन पर वापसी की है, इसमें वो देवी दुर्गा का किरदार निभा रही हैं.