Golden Rulesअपने सपनों के आशियाने को शाही लुक देना चाहते हैं तो उसे सजाइए ख़ास गोल्डन शेड से. गोल्डन शेड का बहुत ज़्यादा प्रयोग घर को गॉडी लुक दे सकता है, इसलिए गोल्ड के सही शेड का चुनाव और उसका उचित मात्रा में प्रयोग बहुत ज़रूरी है. गोल्डन शेड से घर को रॉयल लुक कैसे दिया जाए? आइए, जानते हैं.
क्या है गोल्डन लीफिंग आर्ट?
इसमें 24 कैरेट गोल्ड का प्रयोग करके प्राचीन लीफिंग आर्ट को ख़ूबसूरती से सजाया जाता है और घर, ऑफिस, होटल आदि को रॉयल लुक दिया जाता है. समय के साथ अब लीफिंग आर्ट को मॉडर्न अंदाज़ में पेश किया जाने लगा है. आप अपनी पसंद और बजट के अनुसार गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज़, कॉपर लीफिंग का चुनाव करके अपने घर को शाही अंदाज़ में सजा सकती हैं. किसी ख़ास को यादगार तोहफ़ा देने के लिए भी यह बेस्ट ऑप्शन है.
गोल्डन आइडियाज़
* शादीशुदा कपल अपनी शादी या हनीमून की फ़ोटो को गोल्डन फ्रेम में मढ़वाकर बेडरूम में सजा सकते हैं.
* घर के मंदिर या आराध्य देव की मूर्ति के लिए गोल्डन शेड का इस्तेमाल किया जा सकता है.
* गोल्डन नेम प्लेट सजाकर आप घर आने वाले मेहमानों को इंप्रेस कर सकते हैं.
* किसी ख़ास को स्पेशल गिफ्ट देना हो तो गोल्डन रोज़, पर्स, मोबाइल कवर, फोटोफ्रेम आदि दिए जा सकते हैं.
* कर्टन को रिच लुक देने के लिए उन्हें गोल्डन कर्टन नॉट से सजाया जा सकता है.
* गोल्डन कलर के शैंडिलियर भी घर को रॉयल लुक देते हैं.
* घर के किसी ख़ास दरवाज़े को रिच लुक देने के लिए गोल्डन ग्लास पेंटिंग करवाई जा सकती है.
यदि आप गोल्ड लीफ डेकोर ट्राई करना चाहते हैं, तो आपके लिए ख़ुशख़बरी ये है कि गोल्डन एक्सेसरीज़ को बहुत ज़्यादा मेन्टेनेंस की ज़रूरत नहीं होती. बस, इन्हें सॉफ्ट कपड़े से साफ़ करना होता है.
यदि घर छोटा हो
छोटे घर में आप बहुत फर्नीचर नहीं रख सकते. न ही डार्क कलर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में व्हाइट कलर के साथ गोल्ड का कॉम्बिनेशन आपके घर को रॉयल लुक देगा.स्मार्ट टिप्स
* गोल्ड के साथ व्हाइट, बेज, क्रीम, वॉलनट, ब्लैक आदि कलर्स बहुत सूट करते हैं इसलिए ख़ास मौ़के के लिए ये कॉम्बिनेशन ट्राई किए जा सकते हैं.
* यदि आपके घर का डेकोर ब्राउन व रॉयल है, तो इसके साथ एंटीक गोल्ड का कॉम्बिनेशन अच्छा लगेगा.
* ख़ास मौ़के के लिए घर सजाना हो, तो गोल्डन डेकोर से अच्छा ऑप्शन और कोई नहीं. इसकी ख़ासियत है कि ये हर तरह के डेकोर के साथ मैच हो जाता है.