ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) हर मामले में परफेक्ट हैं. आज के समय में हर तरफ सिर्फ और सिर्फ इस खिलाड़ी की ही चर्चा हो रही है. वैसे तो सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के लाखों फॉलोअर्स हैं, लेकिन वो सिर्फ 160 लोगों को ही फॉलो करते हैं. उन 160 लोगों में बॉलीवुड के सिर्फ दो स्टार हैं, जिन्हें वो फॉलो करते हैं.
टोक्यो ओलंपिक में अपने भाले का कमाल दिखाते हुए नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने जो इतिहास रचा, उसे देश हमेशा याद रखेगा. ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर नीरज ने हर भारतीयों के दिल को जीत लिया. क्या आम क्या खास हर कोई नीरज को जमकर जीत की बधाइयां दे रहे हैं. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी नीरज को जीत की बधाई दी है. ये भी पढ़ें : राज कपूर की हालत इतनी नाज़ुक थी कि वो अवार्ड के लिए उठ नहीं पाए, राष्ट्रपति खुद आए उनके पास (Raj Kapoor’s Condition Was So Critical That He Could Not Get Up For The Award, The President Himself Came To Him)
आज नीरज ने हर किसी को अपना फैन बना लिया है. यहां तक की बॉलीवुड सेलेब्स को भी. लेकिन वो खुद सिर्फ दो बॉलीवुड एक्टर्स को फॉलो करते हैं. ये भी पढ़ें : OMG: टाइगर श्रॉफ का जादू देख आंखें चौंधिया जाएंगी आपकी, एक बार जरूर देखें ये वीडियो (OMG : Your Eyes Will Be Stunned To See The Magic Of Tiger Shroff, Must Watch This Video Once)
रणदीप हुड्डा और अक्षय कुमार हैं फेवरेट
इंस्टाग्राम पर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) सिर्फ एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को ही फॉलो करते हैं. बता दें कि ये दोनों ही एक्टर्स स्पोर्ट्स के शौकीन हैं. रणदीप हुड्डा पोलो खेलने के शौकीन हैं, तो खिलाड़ी कुमार भी अपने एथलेटिस्म के लिए पॉपुलर हैं. ये भी पढ़ें : जब नोरा के लिए पैपराजी ने भारती सिंह को कर दिया इग्नोर, देखें कैसे कॉमेडियन को आ गया रोना (When The Paparazzi Ignored Bharti Singh For Nora Fatehi, See How The Comedian Made her Cry)
नीरज की बायोपिक को लेकर लगे थे कयास
जैसे ही नीरज ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल पर अपना कब्ज़ा जमाया, हर ओर ये कयास लगाया जाने लगा, कि अब नीरज चोपड़ा की बायोपिक बनेगी. यहां तक की ये भी कहा गया कि अक्षय कुमार नीरज की बायोपिक बनाएंगे और उन्होंने इसके राइट्स भी खरीद लिए हैं. इतना ही नहीं कई मीम्स भी इसे लेकर काफी वायरल हुए. हालांकि इसे लेकर ना तो नीरज ने और ना ही अक्षय कुमार ने किसी तरह का कोई स्टेटमेंट दिया था.
नीरज ने दिया बायोपिक पर बयान
बायोपिक को लेकर खबरों के बाजार में हलचल को देखते हुए नीरज ने कहा कि वो नहीं चाहते हैं कि उनकी लाइफ पर कोई फिल्म बनें. उन्होंने कहा कि, "मैं अभी अपने गेम पर फोकस करना चाहता हूं. जब खेलना छोड़ दूंगा उसके बाद ही ये सब सही रहेगा. तब उनके पास नई कहानियां होंगी. अभी मैं सिर्फ अपने गेम के बारे में सोच रहा हूं."