Close

आलिया भट्ट के किचन की झलक आई सामने, फ्रिज पर लगे मैग्नेट और राहा-रणबीर के स्कैच ने खींचा सबका ध्यान (Glimpse of Alia Bhatt’s kitchen Surfaced, Magnets on the Fridge and Raha-Ranbir’s Sketch Caught Everyone’s Attention)

बॉलीवुड की कामयाब एक्ट्रेसेस में शुमार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और चॉकलेटी बॉय रणबीर (Ranbir Kapoor) कपूर इंडस्ट्री के पावर कपल के तौर पर जाने जाते हैं, जबकि उनकी लाड़ली राहा कपूर (Raha Kapoor) बॉलीवुड की सबसे क्यूट स्टार किड मानी जाती हैं. जब से आलिया और रणबीर की लाइफ में राहा आई हैं, तब से कपल हर लम्हा अपनी बेटी के साथ एन्जॉय करने की कोशिश करता है. आलिया और रणबीर का नया आशियाना भी बनकर तैयार हो चुका है, वहीं एक्ट्रेस के किचन की आकर्षक झलक सामने आई है. किचन में रखे फ्रिज पर लगे मैग्नेट और राहा-रणबीर के स्कैच ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है.

वैसे तो राहा कपूर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. पपाराजी भी आलिया-रणबीर से ज्यादा अब तो राहा कपूर की अटखेलियों को कैमरे में कैद करने के लिए बेताब रहते हैं. राहा के फैन्स भी उनकी तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटाते हैं. अब आलिया के किचन की जो झलक सामने आई है, उसमें भी फैन्स ने काफी कुछ नोटिस किया है. यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर-सैफ अली खान के साथ PM मोदी से मिलने के लिए रवाना हुईं आलिया भट्ट और करीना कपूर खान, रेड कलर में ट्विनिंग करती हुई नजर आईं एक्ट्रेसेस (Alia Bhatt and Kareena Kapoor twin in red as they jet off to meet PM Modi with Ranbir Kapoor-Saif Ali Khan)

दरअसल, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ही अपने नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं. उनका नया घर भी बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया है. हालांकि आलिया और रणबीर अपनी बेटी राहा के साथ नए घर के काम का जायजा लेने के लिए जाते रहते हैं. नए घर में शिफ्ट होने से पहले फिलहाल कपल पाली हिल के एक अपार्टमेंट में रहता है और यहीं से उनके किचन की झलक सामने आई है.

बता दें आलिया और रणबीर का यह किचन बहुत ही सिंपल सा है, लेकिन उसे बहुत अच्छे से पर्सनल टच दिया गया है. किचन के एक कॉर्नर में राहा-आलिया और रणबीर की स्कैच लगी हुई है. हाथों से बने इस स्कैच में जो तस्वीर है वो क्रिसमस के मौके की लग रही है. इसके अलावा उनके फ्रिज पर जानवरों के मैगनेट लगे हुए हैं. फ्रिज पर हाथी, शेर, लोमड़ी और बंदर जैसे कई जानवरों के मैगनेट लगे हुए हैं.

इतना ही नहीं आलिया भट्ट के किचन में अच्छे से रोशनी आ सके, इसके लिए एक बड़ी सी खिड़की बनी हुई है. इसके साथ ही सेंट्रलाइज्ड एसी और स्टोव हुड भी है. बता दें कि आलिया और रणबीर के घर शेफ खाना बनाने गए थे, उन्होंने ही फैन्स को एक्ट्रेस के किचन की झलक दिखाई है. यह भी पढ़ें: मुंबई में हुए फुटबॉल मैच को चीयर करने पहुंचे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, बेटी राहा कपूर ने चुराई मैच की लाइम लाइट (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Cheer For Mumbai At Football Match, Daughter Raha Steals The Show)

बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट साई पल्लवी सीता के किरदार में नजर आने वाली हैं. वहीं आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में नजर आएंगी. इसमें उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.

Share this article