Link Copied
देखिए ‘हेट स्टोरी 2’ की बोल्ड पंजाबी एक्ट्रेस सुरवीन चावला की 10 ग्लैमरस pics (glamorous pics of Hate Story 2 Actress Surveen Chawla)
एक्ट्रेस सुरवीन चावला (Surveen Chawla) पंजाबी फिल्मों का एक जाना माना नाम है और पंजाबी फिल्मों के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं. इसके अलावा बॉलीवुड की फिल्म 'हेट स्टोरी 2' में सुरवीन का काफ़ी बोल्ड अंदाज़ नज़र आया था. उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म 'पार्च्ड', 'अगली' और 'डिस्को किंग' में भी काम किया है.
सुरवीन ने पिछले साल दिसंबर में अपनी सीक्रेट शादी के बारे में ख़ुलासा करके सबको चौंका दिया था. एक ख़बर की मानें तो सुरवीन ने 28 जुलाई 2015 में ही बिजनेसमैन अक्षय ठक्कर से इटली में शादी कर ली थी. अब सुरवीन हाल ही में अपने एक बोल्ड फोटोशूट के चलते सुर्खियों में आ गई हैं, तो चलिए हम आपको दिखाते हैं बॉलीवुड और पंजाबी एक्ट्रेस सुरवीन चावला की 10 ग्लैमरस तस्वीरें.
यह भी पढ़ें: जब हीरोइन बनने के लिए सिर्फ़ 500 रुपए लेकर मुंबई पहुंचीं दिशा पटानी