Close

‘भाबी जी घर पर है’ की गोरी मैम सौम्या टंडन ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट, एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज़ देख क्रेज़ी हुए फैंस, कहा- फायर लग रही हो (Ghar par Hai!’ fame Saumya Tandon flaunts her BOLD avatar in sexy black attire, Fans go crazy, Calls her Fire)

‘भाबी जी घर पर है’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) की गोरी मैम ‘अनीता भाभी’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai fame Gori mam Anita Bhabhi) और टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) सोशल मीडिया पर बहुत ज़्यादा एक्टिव हैं. वो भले ही शो छोड़ चुकी हैं, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी में आज भी कोई कमी नहीं आई है. आज भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए फैंस से हमेशा कनेक्टेड रहती हैं. बेहद फिट और खूबसूरत सौम्या टंडन अक्सर ही सोशल मीडिया पा तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. न्यू ईयर में सौम्या ने एक बार फिर अपनी बेहद ग्लैमरस फोटोज़ (Glamourous photoshoot of Saumya Tandon) शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सौम्या इतनी स्टनिंग लग रही हैं कि उनके फैंस हैरान रह गए हैं. उनकी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

दरअसल हाल ही में सौम्या टंडन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, ब्लैक कलर के कटआउट जंपसूट पहने इन तस्वीरों में सौम्या ने बोल्ड पोज़ दिए हैं. इस ड्रेस में सौम्या बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. रेड लिपस्टिक, हाई पोनीटेल, विंग्ड आईलाइनर.... ने उन्हें और भी स्टनिंग लुक दे दिया है.

ये तस्वीरें शेयर करते हुए सौम्या ने कैप्शन में लिखा, मैं अलग-अलग तरह की इंसान हो सकती हूं. अगर किसी ने मेरे साथ मेस करने की कोशिश की तो गड़बड़ हो सकती है, वहीं एक और तस्वीर के साथ सौम्या ने लिखा- मेरा शेड.

इन तस्वीरों में सौम्या गजब की ख़ूबसूरत लग रही हैं और उनकी तस्वीरें देख एक बार फिर फैंस दिल हार रहे हैं और कमेंट कर अपना प्यार जता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, आपका नया लुक फायर है तो वहीं दूसरे यूज़र ने उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत लेडी कह दिया.

सौम्या एक बच्चे की मां है, लेकिन वो इतनी फिट हैं कि उन्हें देखकर लगता ही नहीं कि वे एक बच्चे की मां हैं. बता दें कि सौम्या ने अपने करियर की शुरूआत फिल्म जब वी मेट में करीना कपूर की बहन के रूप में की थी. इसके बाद उन्होनें टेलीविजन का रुख कर लिया. उन्हें ‘भाबी जी घर पर है’ में ‘अनीता भाभी’ का रोल प्ले करके पॉपुलैरिटी मिली. लेकिन वह अपने करियर में अब कुछ नया करना चाहती थीं, इसलिए 5 साल के बाद उन्होंने शो को छोड़ दिया था. सौम्या के जाने के बाद उनके फैंस काफी दुखी हो गए थे. सौम्या के शो छोड़ने के बाद उनकी जगह नेहा पेंडसे को रखा गया, लेकिन वह भी ज्यादा समय तक नहीं टिकीं. इन दिनों शो में विदिशा श्रीवास्तव ‘अनीता भाभी’ बनकर लोगों को एंटरटेन कर रही हैं.

Share this article