सैफ़ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान काफ़ी पॉप्युलर हो चुके हैं और ख़ासतौर से अपनी पर्सनल लाइफ के चलते वो सुर्ख़ियों में आते हैं.
कभी पलक तिवारी से अफेयर की खबरों के कारण तो कभी अपने हम्बल यानी विनम्र स्वभाव के चलते वो सुर्ख़ियां बटोरते हैं.
ऐसा ही एक क़िस्सा बीती रात हुआ जब सिटी में इब्राहिम स्पॉट हुए. इब्राहिम ने फैन्स के साथ स्वीट जेस्चर दिखाया और इसी वजह से सभी उनकी तारीफ़ करने लगे.
इब्राहिम एक इवेंट में जा रहे थे और इसी बीच एक सिक्योरिटी गार्ड के साथ उन्हें पिक्चर क्लिक करवाते देखा गया. वो बेहद इत्मीनान और प्यार से फोटो क्लिक करवा रहे थे. ये वाक़या पैप्स ने कैमरे में क़ैद कर लिया और इसे पोस्ट करने के बाद लोगों ने उनके शालीन व्यवहार की खूब सराहना की.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CzQWr56ougb/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
फैन्स कमेंट करने लगे और उनको जेंटलमैन बताया. कुछ लोगों ने यह भी कहा कि मां अमृता ने बच्चों की अच्छी परवरिश कर अच्छे संस्कार दिए हैं उन्हें. हालांकि कुछ ये भी कह रहे हैं कि जब तक स्टार नहीं बन जाते तब तक ही ये अच्छा व्यवहार दिखाते हैं. पर ज़्यादातर लोग इब्राहिम की तारीफ़ कर रहे हैं.
इब्राहिम कैज़ुअल आउटफ़िट में थे. ब्लू टीशर्ट और ऑफ वाइट पैंट में कूल लग रहे थे. कई लोगों ने कहा कि पहली नज़र में वो बिलकुल पिता सैफ़ जैसे लगे इसलिए उनको यंग सैफ़ कहना चाहिए.
वर्क फ्रंट की बात करें तो इब्राहिम जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करेंगे. उनकी बहन सारा तो पहले ही स्टार है और वो भी अपने शालीन व्यवहार से अक्सर लोगों की तारीफ़ पाती हैं.
फोटो/वीडियो कर्टसी: Instagram/instantbollywood