यह भी देखें: Good News! असिन बनी मॉमी, बेटी को दिया जन्म, अक्षय कुमार ने शेयर की पिक्चर
हालांकि गौतम रोड़े का नाम जेनिफर विंगट से भी जोड़ा जा रहा था, लेकिन ये बात स़िर्फ ख़बर बनकर रह गई. ख़बरों की माने तो गौतम ने पंखुड़ी को शादी के लिए प्रपोज़ किया और पंखुड़ी ने भी ख़ुशी-ख़ुशी शादी के लिए हामी भर दी. फिर गौतम ने पंखुड़ी को अपनी मां से मिलवाया. मां को भी उनका रिश्ता पसंद आया. अब भई, जब लड़का-लड़की राज़ी, तो क्या करेगा काज़ी. गौतम और पंखुड़ी एक-दूसरे को पसंद करते हैं, दोनों की फैमिली राज़ी है, तो फिर रिश्ता तो आगे बढ़ना ही था. इसीलिए हो गई सगाई. अब तो बस शादी का इंतज़ार है.यह भी देखें: Wedding Bells! दिसंबर में शादी कर सकते हैं विराट और अनुष्का?
[amazon_link asins='B073Y6Z4QF,B075XP9MFZ,B074W5CM1L' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='ccf51f62-b953-11e7-8de9-99041211b1a4']
Link Copied