Close

Pics: डिनर पार्टी में गौरी खान ने बेटे अबराम के साथ दिए जमकर पोज, चंकी पांडे, भावना पांडेय सहित अन्य सेलेब्स भी हुए शामिल, देखें तस्वीरें (Gauri Khan Posing With Son AbRam At Her Dinner Party)

बीती रात किंग खान की वाइफ और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने मुंबई स्थित अपने रेस्टोरेंट टोरी में प्राइवेट पार्टी होस्ट की. इस प्राइवेट पार्टी में उनके बेटे अबराम, चंकी पांडेय, भावना पांडेय, महीप कपूर, शनाया कपूर, सीमा कपूर सहित अनेक सेलेब्स शामिल हुए.

गौरी खान ने कल रात अपने एशियन क्यूजिन रेस्टोरेंट टोरी में पार्टी होस्ट की. इस पार्टी में उनके सबसे छोटे बेटे अबराम खान भी गौरी खान के साथ नजर आए.

इस पार्टी में गौरी खान ने अपने खास दोस्तों चंकी पांडेय, उनकी वाइफ भावना पांडेय, सीमा सजदेह सहित इंडस्ट्री के और भी कई सारे सेलेब्स शामिल हुए.

डिनर पार्टी की होस्ट गौरी खान इस दौरान ब्लैक ब्रालेट टॉप, बेज ब्लेजर और ब्लू डेनिम पैंट पहने हुए बेहद स्टनिंग लग रही थीं.

डिनर पार्टी में अबराम कैजुअल लुक में ब्लू जर्सी के साथ मैचिंग शॉर्ट्स और व्हाइट शूज पहने हुए बहुत क्यूट लग रहे थे.

एक्टर चंकी पांडेय भी अपनी पत्नी भावना पांडेय के साथ डिनर पार्टी में शामिल हुए.

सुहाना खान और अनन्या पांडेय की बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर भी इस पार्टी में व्हाइट टॉप और ब्लैक ट्राउजर पहने हुए नज़र आई.

Share this article