एक्ट्रेस गौहर खान और उनके शौहर ज़ैद दरबार हनीमून मनाने के लिए उदयपुर पहुंच गए हैं. उदयपुर पहुंचने के बाद गौहर और ज़ैद दोनों ने ही सोशल मीडिया पर हनीमून की तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर किए हैं. आइए देखते हैं कपल की रोमांटिक अंदाज़वाली क्यूट फोटोज़ और वीडियोज़-
बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान अपने बॉयफ्रेंड ज़ैद दरबार के साथ 25 दिसंबर को निकाह कर लिया है. इन निकाह में कपल के क्लोज़ फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स शामिल हुए थे.
शादी के बाद गौहर खान अपने पुराने अधूरे छूटे हुए प्रोजेक्ट्स और कमिंटमेंट्स को पूरा करने में व्यस्त हो गई. प्रोजेक्ट्स में बिजी होने के कारण गौहर खान और ज़ैद दरबार हनीमून मनाने नहीं जा सके.
लेकिन अब काम से ब्रेक लेकर गौहर खान और ज़ैद हनीमून मनाने के लिए उदयपुर पहुंच गए हैं. वहां पहुंचने के बाद गौहर और ज़ैद ने अपने रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
ज़ैद और गौहर इन तस्वीरों में बहुत ही क्यूट लग रहे हैं. दोनों की जोड़ी देखते ही बनती है. ज़ैद ने गौहर के साथ फोटोज साझा करते हुए कैप्शन लिखा है- "ब्रेकफास्ट विद माय लेडी”
गौहर खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में गौहर ब्राउन कलर के जंपसूट में दिखाई दे रही हैं और 'जाने क्यों…' गाने पर डांस कर रही हैं.
डांस करते हुए गौहर खान बेहद खुश नज़र आ रही है. गौहर ने वीडियो में कैप्शन लिखा, "जब मैं ट्रैवेल करती हूं, तो इतनी ही खुश होती हूं. हब्बी ज़ैद के साथ यह मेरी पहली ट्रिप है."
ज़ैद दरबार ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें की हैं.ये दोनों ही तस्वीरें जोधपुर के मेहरानगढ़ किले की हैं. इन तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन दिया है- फाइनली हमारा वक्त #उदयपुर.
तस्वीरों में ज़ैद और गौहर दोनों ही कैज़ुअल आउटफिट में नज़र आ रहे हैं. तस्वीरों को देखकर इस बात का साफ़ अंदाज़ा लगे जा सकता है कि ये तस्वीरें सनसेट के समय की हैं.
ज़ैद दरबार ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कपल एक दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं.
ज़ैद ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- "मेरी हमसफ़र" बैकग्राउंड में सैयां गाना भी बज रहा है. इस वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है. इस वीडियो पर गौहर ने भी कमेंट किया और लिखा "अल्लाह का कर्म".
गौहर खान ने कई वेब सीरीज़ में काम करने से इंकार कर दिया है
हाल ही में गौहर खान ने उन वेब सीरीज़ के बारे में बताया, जिसमें उन्होंने काम करने से इंकार कर दिया है. उन्होंने बताया कि- अब वे वेब सीरीज़ में काम नहीं करेंगी, क्योंकि उनमें बोल्ड सीन होते हैं और निकाह के बाद अब वे बोल्ड सीन नहीं करना चाहती। गौहर खान ने पिछले डेढ़ साल में कोई भी ऐसी फिल्म या वेब सीरीज़ नहीं की, जिनमें बोल्ड सीन हो. लेकिन वे कहती हैं कि फिल्म और वेब सीरीज़ के जो रोल उन्हें ऑफर किए गए थे, वे उन्हें खुद को कनेक्ट नहीं कर पा रही थी, इसलिए उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया। उनमें काफी सारे आपत्तिजनक बोल्ड सीन थे. जिन पर मुझे आपत्ति थी. गौहर कहती हैं कि मैं बहुत क्लियर हूं कि मुझे कोई बोल्ड सीन नहीं करना है। एक अभिनेता के रूप में मेरा काम दर्शकों को अच्छा लगे, मुझे ऐसा काम करना है. फिल्म और वेब सीरीज़ में निभाए गए किरदार के साथ मुझे न्याय करना है. हां, मेरी कुछ शर्तें हैं, खासकर उन फिल्मों और वेब सीरीज़ को लेकर, जिनसे मैं जुडी हुई हूं.