इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर करण जौहर ने शादी नहीं की है, लेकिन वे अपने जुड़वा बच्चों यश और रूही के सिंगल पैरेंट हैं, जिनका जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ है. बेशक, सिंगल पैरेंट होना किसी चुनौती से कम नहीं है, बावजूद इसके वो अपनी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं. हाल ही में करण जौहर ने सिंगल पैरेंट बनने की चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की और बताया कि कैसे उनके बच्चों ने उनसे अपने जन्म को लेकर सवाल पूछने शुरु कर दिए हैं. ऐसे में बच्चों के सवालों के कारण उन्हें जरूरी गाइडेंस भी लेना पड़ा.
करण जौहर अपनी 81 वर्षीय मां हीरू के साथ अपने जुड़वा बच्चों यश और रूही जौहर की परवरिश कर रहे हैं. उनके बच्चों का जन्म साल 2017 में सरोगेसी के जरिए हुआ था. इसमें कोई दो राय नहीं है कि वो एक अच्छे पिता है, लेकिन अब उनके बच्चे उनसे मां को लेकर सवाल करने लगे हैं. करण से उनके बच्चे पूछते हैं कि उनका जन्म किसकी कोख से हुआ है? यह भी पढ़ें: बड़े और ओवर साइज कपड़े क्यों पहनते हैं करण जौहर- फिल्म मेकर ने खुद किया खुलासा, बोले- बचपन से ही शर्मसार महसूस करते हैं (Karan Johar Revealed Why He Wears Over Sized Clothes)
फेय डिसूजा के साथ बातचीत के दौरान करण ने कहा कि यह एक मॉडर्न फैमिली है. यह एक असामान्य परिस्थिति है, इसलिए अब मैं इस सवाल से जूझ रहा हूं कि मैं किसके पेट से पैदा हुआ था? लेकिन मम्मा वास्तव में मम्मा नहीं है, वह मेरी दादी हैं. उन्होंने बताया कि उनके बच्चे अब पूछते हैं कि वो किसकी कोख से पैदा हुए हैं? बच्चों को ऐसे सवाल की वजह से करण जौहर को काउंसलर की मदद लेनी पड़ रही है कि आखिर वो इस स्थिति से कैसे निपटें? उन्होंने कहा कि यह आसान नहीं है, खासकर माता-पिता बनना कभी भी आसान नहीं है.
करण ने अपने बेटे पर अपनी असुरक्षाएं थोपने के बारे में भी बात की और कहा कि वो अपने बेटे को अंसवेदशील बातें न कहें, इसके लिए खुद संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब मैं अपने बेटे को चीनी खाते हुए देखता हूं और देखता हूं कि उसका वजन अधिक बढ़ गया है तो मैं उसके लिए बहुत बेचैन हो जाता हूं. मैं उससे यह नहीं कहना चाहता, क्योंकि यह वह उम्र है जहां मैं उसका जीवन जीना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि वह खुश रहे, क्योंकि वह एक बच्चा है.
करण ने कहा कि वह अपने बेटे से अक्सर कहते हैं कि क्रिकेट या फुटबॉल खेलो और वह सब करो जो मैंने नहीं किया. मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे वास्तव में अपनी पसंद के इंसान बनें. फिल्म मेकर ने यह भी कहा कि उन्होंने एक बार अपने बेटे के प्रति कुछ असंवेदनशील बात कह दी थी, लेकिन बाद में उन्हें इसका पछतावा हुआ और उन्होंने इसके लिए अपने बेटे से माफी मांगी. यह भी पढ़ें: पिता यश जौहर की 20वीं पुण्य तिथि पर करण जौहर ने किया उन्हें याद, प्रियंका चोपड़ा, जान्हवी सहित अन्य सेलेब्स ने कमेंट कर दिया अपना रिएक्शन (Karan Johar Remembers Father Yash Johar On Death Anniversary, Priyanka Chopra and others Comments)
करण ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे से कहा था कि तुम्हारा वजन बढ़ गया है, लेकिन उसे यह बात कहने के बाद जब मैं अपने कमरे में गया तो मुझे एहसास हुआ कि मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए था. इसके बाद मैं कमरे से बाहर गया, अपने बेटे को गले से लगाकर मैंने उससे माफी मांगी और उससे कहा कि तुम्हें जो खाना है खाओ, जैसे रहना है रहो, तुम जैसे हो वैसे ही मुझे स्वीकर हो. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)