अपनी अदायगी से दर्शकों को एंटरटेन करने वाले ग्लैमर इंडस्ट्री के सेलेब्स की प्रोफेशन लाइफ भले ही देखने में शानदार लगती हो, लेकिन उनमें से कईयों की पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव का सामना भी करना पड़ता है. जिस तरह से बॉलीवुड के कई सितारे अपनी हेल्थ इश्यूज पर खुलकर बात करने से नहीं हिचकिचाते हैं, उसी तरह से छोटे पर्दे के कई सितारे ऐसे हैं जो अपनी बीमारी के बारे में खुलकर बात कर चुके हैं. इस लिस्ट में सुमोना चक्रवर्ती से लेकर एरिका फर्नांडिस जैसी कई अभिनेत्रियों के नाम शामिल हैं.
सुमोना चक्रवर्ती
'द कपिल शर्मा शो' में कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ के किरदार में नज़र आने वाली सुमोना चक्रवर्ती ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि वो 2011 से एंडोमेट्रियोसिस नाम की बीमारी से पीड़ित हैं. साल 2021 में शेयर किए गए पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया था कि कई सालों से वो इस बीमारी के स्टेज IV में हैं, लेकिन हेल्दी डायट, एक्सरसाइज और तनाव न लेने की आदत की वजह से वो स्वस्थ हैं. यह भी पढ़ें: अपने डेब्यू शो के डायरेक्टर पर हारीं दिल, को-स्टार को जड़ा थप्पड़, जानें टीवी की संध्या बींदणी से जुड़े किस्से (Lost Heart on Director of Her Debut Show, Slapped Co-Star, Know Stories Related to TV’s Sandhya Bindani)
एरिका फर्नांडिस
'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों का मन मोह लेने वाली एरिका फर्नांडिस ने हाल ही में खुलासा किया था कि जब वो स्कूल में थीं तो उन्हें डिस्लेक्सिया था. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो डिस्लेक्सिक हैं, स्कूल में जब बोर्ड पर कुछ शब्द लिखे जाते थे तो वो उनकी आंखों के आगे नाचते हुए नज़र आते थे. उन्होंने कहा कि वो एक वर्चुअल लर्नर हैं, वो बहुत ऑब्जर्व करती हैं, इसलिए वो ज्यादा नहीं पढ़ती. उनका कहना है कि इस बीमारी के चलते स्कूल में वो एक एवरेज स्टूडेंट थी.
पायल रोहतगी
कंगना रनौत के रियलिटी शो 'लॉकअप' में नज़र आ चुकीं पायल रोहतगी ने शो में खुलासा किया था कि वो बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित हैं. दरअसल, इसी शो में जीशान खान ने आजमा फल्लाह पर चर्चा करते हुए इस बीमारी का मज़ाक उड़ाया था. उन्होंने निशा रावल पर कमेंट करते हुए कहा था कि निशा को भी बाइपोलर डिसऑर्डर है, जिसके बाद एक्ट्रेस भड़क गई थीं, लेकिन बाद में जीशान ने माफी मांग ली थी. तब निशा को तसल्ली देते हुए पायल ने कहा था कि उन्हें भी बाइपोलर डिसऑर्डर है.
देबिना बनर्जी
एक्ट्रेस देबिना बनर्जी भी अपनी बीमारी पर खुलकर बात कर चुकी हैं. देबिना ने अपने एक व्लॉग में बताया था उन्हें अपनी इस बीमारी के चलते कंसीव करने में दिक्कत हो रही थीं. एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें क्या प्रॉब्लम है, इसका पता लगाने के लिए उन्होंने डॉक्टर्स, स्त्री रोग विशेषज्ञ, आईवीएफ एक्सपर्ट के पास चक्कर लगाए थे. इस बीमारी के लिए उन्होंने हर संभव इलाज कराने की कोशिश की. उन्होंने यह भी बताया था कि शरीर के सभी टॉक्सिन्स को बाहर निकालने के लिए उन्होंने एक्यूपंक्चर की मदद भी ली थी. यह भी पढ़ें: इशिता दत्ता से लेकर दीपिका कक्कड तक, प्रेग्नेंसी के दौरान इन अभिनेत्रियों ने पतियों से करवाई अपनी सेवा (From Ishita Dutta to Dipika Kakar, These Actresses got Their Husbands to Serve Them during Pregnancy)
शमा सिकंदर
शमा सिकंदर भी उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो अपनी बीमारी के बारे में खुलकर बात करती हैं. उन्होंने अपने बायपोलर डिसऑर्डर और उदासी के बारे में खुलकर बात की थी. शमा की मानें तो उनके पास यह बताने के लिए शब्द नहीं है कि हर पल उनके लिए कितना मुश्किल था. इस बीमारी के चलते उनकी ज़िंदगी का हर पल एक महामारी के साथ जागने जैसा है. सबसे दुख की बात तो यह है कि इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को कोई उम्मीद नहीं होती है. डिप्रेशन या बायपोलर डिसऑर्डर एक ऐसी मेंटल कंडीशन है जहां आप अपनी सारी आशाए और इच्छाएं खो देते हैं.