तैमूर, इनाया सहित कई सितारों ने यूं मनाया हेलोवीन फेस्टिवल, देखें पिक्स (From Sonam Kapoor To Twinkle Khanna, Bollywood Celebrates Halloween; See Pics)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
कल दुनिया भर में हेलोवीन फेस्टिवल धूमधाम से मनाया गया. आपको बता दें कि इस फेस्टिवल में लोग अलग-अलग गेटअप और मेकअप के साथ भूतिया अंदाज में दिखाई देते हैं. पूरी दुनिया में मनाए जानेवाले इस फेस्टिवल का क्रेज बॉलीवुड सितारों और स्टार कि़ड्स में भी देखने को मिला. बहुत से सितारों ने हॉरर लुक के पिक्स सोशल मीडिया पर पोस्ट किए. यहां तक कि इंटरनेट के चहेते तैमूर और उनकी बहन इनया सहित कई स्टार किड्स ने भी हेलोवीन फेस्टिवल सेलिब्रेट किया. इन सबका भूतिया लुक वायरल होता नजर आ रहा है. सोहा अली खान की बेटी इनाया नौमी खेमू के लेकर प्रिटी जिंटा, ट्विंकल खन्ना, एमी जैक्सन तक हेलोवीन का जादू सर चढ़कर बोला. आप भी देखिए उनके पिक्स.हम सबके के चहेते तैमूर मॉनस्टर टीशर्ट पहने नज़र आएक्या आपने कभी इतना क्यूट भूत देखा हैकरण जौहर का बेटा हेलोवीन लुक में नीलम अपनी बेटी के साथ सोनम कपूर हेलोवीन लुक मेंरिया सेन का मॉन्सटर लुकप्रिटी जिंटा ने इस लुक को भी ग्लैमराइज कर दिया हैअर्जुन कपूर का यह अंदाज़ आपको अवश्य डरा देगा. यह पिक्चर उनके किसी फैन ने एडिट करके पोस्ट किया था. जिसे अर्जुन ने हेलोवीन के अवसर पर शेयर किया.ट्विंकल खन्ना ने यह वीडियो पोस्ट किया
https://www.instagram.com/p/Bpl58ypgzNF/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
अर्पिता के बेटे आहिल हेलोवीन विश करते हुए
https://www.instagram.com/p/Bpl12FCngtg/?taken-by=arpitakhansharma
ये भी पढ़ेंः HBD: एेश्वर्या राय-देखिए उनकी फिल्मों के 10 सुपरहिट गानें और उनके कुछ अनसीन पिक्स (Happy Birthday Aishwarya Rai