बॉलीवुड की देसीगर्ल कही जाने वाली प्रियंका चोपड़ा ने अपने टैलेंट के दम पर हॉलीवुड में भी परचम लहराया है. बॉलीवुड से हॉलीवुड स्टार बनीं प्रियंका चोपड़ा वैसे तो अपनी लाइफ को लेकर अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. उनकी ज़िंदगी से जुड़ी ताज़ा घटनाएं तो मीडिया में सुर्खियां बटोरती ही हैं, लेकिन उनसे जुड़े पुराने किस्से आज भी लोग जानना और सुनना काफी पसंद करते हैं. अब एक बार फिर से प्रियंका चोपड़ा से जुड़े वो खुलासे सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिनके बारे में उन्होंने साल 2017 में बात की थी. आइए जानते हैं फोन सेक्स से लेकर एक्स को किस करने तक, आखिर प्रियंका चोपड़ा कैसे-कैसे कारनामे कर चुकी हैं.
दरअसल, साल 2017 में प्रियंका चोपड़ा फेमस फिल्म मेकर करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में सेलेब्रिटी गेस्ट बनकर पहुंची थीं. उस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल और सेक्स लाइफ से जुड़ी चौंकाने वाली बातों को स्वीकार किया था. शो के होस्ट करण जौहर ने उनसे कई तरह से सवाल किए थे, जो एक्ट्रेस की निज़ी ज़िंदगी और सेक्स लाइफ से जुड़े थे. सवाल के दौरान प्रियंका को कंफेशन के तौर पर कॉफी शॉट पीना था. यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की कामयाबी के पीछे है इन एक्ट्रेसेस का हाथ, लेकिन ये दो अभिनेत्रियां हैं उनके लिए सबसे ज्यादा लकी (These Actresses are Behind the Success of Shahrukh Khan, But These Two Divas are the Luckiest for Him)
करण ने शो में पूछा था कि क्या प्रियंका ने कभी किसी को उसके कपड़ों से जज किया है? क्या उन्होंने फोन सेक्स किया है? क्या उन्होंने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड को किस किया है? क्या उन्होंने कभी लाइट की रोशनी में सेक्स किया है? जब करण ने प्रियंका ये सारे सवाल पूछे तो एक्ट्रेस ने सभी को बड़े ध्यान से सुना और इन सब पर सहमति जताते हुए वो कॉफी शॉट पी गईं.
सारे सवालों के जवाब देने के बाद प्रियंका ने आखिर में कहा कि अच्छा होगा अगर मेरी मां इस शो को न देखे, वरना वो मेरी क्लास लगा देंगी. इसके अलावा शो में जब प्रियंका से उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरा मानना है, जब तक आपकी शादी नहीं हो जाती है, तब तक आप सिंगल ही होते हैं.
प्रियंका की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका नाम बॉलीवुड के कई स्टार्स से जुड़ा, लेकिन उन्हें अपना सच्चा लाइफ पार्टनर सात समंदर पार निक जोनस के रूप में मिला. उन्होंने साल 2018 में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड निक जोनस से शादी की थी. कपल ने राजस्थान के जोधपुर स्थित उमेद भवन पैलेस में हिंदू और क्रिश्चियन परंपरा के मुताबिक ब्याह रचाया था. पिछले साल ही प्रियंका सरोगेसी के ज़रिए बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस की मां बनी हैं. यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा को प्रीति ज़िंटा ने आखिर क्यों कहा था ‘घर तोड़ने वाली’ औरत, किंग खान से जुड़ा है यह किस्सा (Why did Preity Zinta Called Priyanka Chopra ‘House Breaker’, This Story is Related to King Khan)
बहरहाल, प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें साल 2021 में उन्हें हॉलीवुड फिल्म 'The Matrix Resurrections' में देखा गया था. खबर है कि एक्ट्रेस जल्द ही 'सिटाडेल' नाम की वेब सीरीज़ से ओटीटी पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं. इतना ही नहीं वो जल्द ही कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले ज़रा' में भी नज़र आएंगी.