पति की लंबी उम्र, अच्छी सेहत और खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए तमाम सुहागन महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं. आम महिलाओं के साथ-साथ बॉलीवुड अभिनेत्रियों में भी करवा चौथ को लेकर खासा उत्साह देखने को मिलता है. जी हां, बॉलीवुड की कई शादीशुदा अभिनेत्रियां अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत करती हैं, जबकि कई एक्ट्रेसेस इस साल शादी के बाद अपना पहला करवा चौथ मनाने जा रही हैं. कई एक्ट्रेसेस इस साल शादी के बंधन में बंधी हैं, जो अपने पहले करवा चौथ को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. आइए एक नज़र डालते हैं बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों पर जो शादी के बाद पहली बार करवा चौथ का त्योहार मनाने जा रही हैं, लिस्ट में कियारा आडवाणी से लेकर परिणीति चोपड़ा तक के नाम शामिल हैं.
परिणीति चोपड़ा
देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा की बहन और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में यानी 24 सितंबर 2023 को आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा से राजस्थान में ग्रैंड वेडिंग की है. दोनों की शाही शादी ने काफी सुर्खियां भी बटोरी. शादी के बाद नई-नवेली दुल्हन परिणीति अपना पहला करवा चौथ धूमधाम से सेलिब्रेट करने के लिए तैयार हैं. यह भी पढ़ें: इसलिए कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शादी से पहले अपने रिलेशनशिप को रखा था सीक्रेट, एक्ट्रेस ने किया खुलासा (That’s Why Kiara Advani and Siddharth Malhotra kept Their Relationship Secret Before Marriage, Actress Revealed)
कियारा आडवाणी
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार कियारा आडवाणी ने इसी साल 7 फरवरी 2023 को राजस्थान के जैसलमेर में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ग्रैंड वेडिंग की थी. शादी के बाद कियारा आडवाणी अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए पहला करवा चौथ व्रत रखेंगी, इसलिए यह करवा चौथ उनके लिए बेहद खास होने वाला है.
अथिया शेट्टी
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में शुमार सुनील शेट्टी की लाड़ली बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने 23 जनवरी 2023 को भारतीय क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर केएल राहुल के साथ सात फेरे लिए थे. शादी के बाद अथिया का यह पहला करवा चौथ होगा, जिसे लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं.
शिवालिका ओबेरॉय
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय के लिए यह करवा चौथ बेहद स्पेशल है, क्योंकि डायरेक्टर अभिषेक पाठक के साथ शादी के बाद वो अपना पहला करवा चौथ मनाने वाली हैं. एक्ट्रेस ने इसी साल फरवरी में अभिषेक के साथ सात फेरे लेकर अपनी शादीशुदा ज़िंदगी की शुरुआत की है.
सोनाली सहगल
'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने 7 जून 2023 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग सात फेरे लेकर उन्हें अपना हमसफर बना लिया. शादी के बाद सोनाली भी अपना पहला करवा चौथ मनाएंगी, जो उनके लिए बेहद खास होने वाला है. सोनाली की शादी ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी. यह भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा वेडिंग: वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी, अनुष्का शर्मा सहित अन्य बॉलीवुड सेलेब्स ने किया न्यूली मैरिड कपल को सोशल मीडिया पर विश (Varun Dhawan, Sidharth Malhotra-Kiara Advani, Anushka Sharma And Others Congratulate The Newlyweds)
स्वरा भास्कर
अपने बेबाक अंदाज़ और कंट्रोर्शियल बयानों के लिए मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने 16 फरवरी 2023 को समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद से शादी की थी. शादी के बाद अब वो मां भी बन चुकी हैं, शादी के बाद एक्ट्रेस भी अपना पहला करवा चौथ मनाने वाली हैं, जिसे लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं