यदि आप फेवरेट सेलेब्रिटी किड्स के खेलने के कमरों की एक झलक पाना चाहते हैं, तो यहाँ पर दिए गए वीडियोज़ पर क्लिक करें
1. करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान
पपराज़ियों की पहली पसंद है तैमूर इसलिए उन्हें घर या बाहर जहा भी मौका मिलता है, पपराजी तैमूर को कैप्चर करने से रोक नहीं पाते हैं. जब से करीना कपूर सोशल मीडिया पर एक्टिव हुई हैं तब से वे भी तैमूर की फोटोज-वीडिओज़ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. जब तैमूर घर पर होते हैं, तो अपने प्लेरूम में पैरेंट्स के साथ मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं.
2. सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया नौमी खेमू
इनाया के खेलने का कमरा बहुत खूबसूरत है, जिसमें अलग-अलग तरह के खि लौने और पियानो है. एक वीडियो में इनाया बर्थडे सॉन्ग गाते हुए दिखाई दे रही है. तो कभी वह अपने खिलौनों को एक लाइन में रखते हुए खेल रही है. एक वीडियो में इनाया योगा करते हुए बहुत प्यारी लग रही है.
3. करण जौहर के जुड़वां बच्चे रूही-यश जौहर
करण जौहर भी अपने जुड़वां बच्चों के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. जिसमे उनके फैंस यश और रूही के प्लेरूम को देख सकते हैं. इस प्लेरूम में कलरफुल ब्लॉकवाली मेट, स्माल चेयर-टेबल और टॉयज को रखने के लिए स्माल कपबोर्ड हैं.
4. नितिन मुकेश की बेटी नूरवी
एक्टर नील नितिन अपनी बेटी नूरवी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. नूरवी के प्लेरूम में प्यारा मैट और बहुत सारे खिलौनों रखे हैं. नील सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो शेयर करते हैं, जिसे देखकर लगता है कि नूरवी को डांस और सिंगिंग का बहुत शौक है .
5. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की बेटी नितारा
बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार अपनी बेटी नितारा को बेशक मीडिया से दूर रखते हैं, लेकिन उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर कभी-अभी नितारा की फोटोज शेयर करती रहती हैं. नितारा का प्लेरूम किताबों से भरा रहता है, इसलिए ट्विंकल बेटी नितारा की किताबें पढ़ते हुए फोटो शेयर करती रहती हैं.
6. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के बच्चे मीशा और ज़ैन
मीशा और ज़ैन भी मोस्ट पॉप्युलर स्टार किड्स में से एक हैं. इसलिए मीरा और शाहिद अक्सर उनके साथ बिताये हुए पलों को अपने फैंस के साथ शेयर करते हैं. बच्चों के प्लेरूम में एक बड़ी सी कार है, जिसमें बैठकर मीशा ड्राइविंग कर रही है.