Close

जाह्नवी कपूर से लेकर आर्यन ख़ान तक,10 स्टार किड्स जो पहली बार लोकसभा चुनाव में वोट डालेंगे (From Janhvi Kapoor To Aryan Khan, 10 Star Kids Who Will Vote For The First Time In Lok Sabha Elections 2019)

हमारे देश में 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) शुरू हो गए हैं. यह चुनाव सात चरणों में संपन्न होगा. पहला चरण 11 अप्रैल को था और दूसरा चरण 18 अप्रैल यानी कल है. 19 मई को चुनाव खत्म होने के बाद 23 मई को रिजल्ट घोषित किया जाएगा. लाखों ऐसे वोटर्स हैं, जो  पहली बार वोट देंगे. बॉलीवुड और पॉलिटिक्स अक्सर साथ खड़े नज़र आते हैं. इस बार कई ऐसे स्टार किड्स हैं, जो पहली बार लोकसभा चुनाव में अपना वोट डालेंगे. अनन्या पांडे (Ananya Pandey) से लेकर आर्यन ख़ान (Aryan Khan) तक,  ऐसे कई स्टार किड्स (Star Kids) हैं, जो पिछले पांच सालों के अंदर 18 के हो गए हैं और लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट (First Time Vote) डालेंगे.आइए, जानते हैं कौन हैं ये स्टार किड्स.
Ananya Pandey
द स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की हीरोइन और चंकी पांडे की बेटी पिछले महीने 20 वर्ष की हुई हैं और वे वोट दे सकती हैं. आपको बता दें कि अनन्या पांडे करण जौहर की फिल्म द स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया भी हैं. पर्दे पर नज़र आने के पहले ही अनन्या के सोशल मीडिया भी अच्छे खासे फ्लोवर्स हैं. आर्यन ख़ान Aryan Khan शाहरुख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान जब भी मुंबई में होते हैं, उन्हें मीडिया का जबर्दस्त अटेंशन मिलता है. इस बार शायद मीडिया वालों को वे वोटिंग की लाइन में  दिख जाएं, क्योंकि वे 21 साल के हो गए हैं.  चूंकि आर्यन विदेश में पढ़ाई करते हैं, इसलिए उनके वोट करने की उम्मीद बहुत कम है. सुहाना ख़ान Suhana khan शाहरुख ख़ान की बेटी सुहाना ख़ान ने भले ही बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड पिक्स के कारण वे मीडिया और यंग फैन्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं. सुहाना भी अपना वोट कास्ट कर सकती हैं, क्योंकि वे पिछले साल ही 18 की हुई हैं. जाह्नवी कपूर Janhvi Kapoor जाह्नवी कपूर का जन्म 1997 में हुआ था और वे 22 साल की हो गई हैं. वे इस बार लोकसभा चुनाव में अपना वोट दे सकती हैं. आपको याद दिला दें कि उन्होंने पिछले साल करण जौहर की फिल्म धड़क के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था और अपनी आगामी फिल्म में पायलेट की भूमिका निभानेवाली हैं. खुशी कपूर Khushi Kapoor जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर पिछले साल ही 18 साल की हुई हैं. इस हिसाब से वे वोट करने के योग्य हैं. सुनने में आ रहा है कि अपनी मम्मी श्रीदेवी और बड़ी बहन जाह्नवी की तरह वे भी फिल्मों में अपना भाग्य आज़माएंगी. नव्या नवेली नंदा Navya Naveli Nanda अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा 22 साल की हो गई हैं और वे भी इस बार लोकसभा चुनाव में अपना वोट कास्ट कर सकती हैं. लेकिन अन्य स्टार कि़ड्स से अलग नव्या नवेली नंदा दिल्ली की निवासी हैं और वे 12 मई को दिल्ली में अपना वोट डाल सकती हैं. इब्राहिम अली ख़ान Ibrahim Ali Khan सारा अली ख़ान के भाई इब्राहिम भी 18 क्रॉस कर चुके हैं और वे वोट कर सकते हैं. लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि वोटिंग के समय में मुंबई में रहेंगे कि नहीं. सनाया कपूर Sanya Kapoor संजय और महीप कपूर की बेटी सनाया 19 साल की हैं और वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकती हैं. अपनी चचेरी बहनों की तरह, सनाया का झुकाव भी फिल्मी करियर की तरफ हैं और वे बॉलीवुड में जल्द ही कदम रख सकती हैं. इरा ख़ान Ira Khan मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर ख़ान की पहली पत्नी रीना से हुई बेटी इरा ख़ान 22 वर्ष की हो गई हैं और उन्हें अपना वोट कास्ट करने का अधिकार है. अन्य स्टार किड्स से अलग इरा बहुत लो प्रोफाइल रखती हैं. लेकिन जब भी अपने पापा के साथ होती हैं, वे मीडिया के आकर्षण का केंद्र बन जाती हैं. उम्मीद है कि इरा 29 अप्रैल को अपना वोट अवश्य देंगी. आलिया फर्नीचरवाला Alaia Furniturewalla एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचर वाला 21 साल की हो गई हैं और अपना वोट कास्ट कर सकती हैं. आपको बता दें कि आलिया इंटरनेट पर बेहद लोकप्रिय हैं. अभी तक यह क्लीयर नहीं हो पाया है कि आलिया अपना वोट कास्ट करेंगी कि नहीं, क्योंकि वे ज़्यादातर समय इंडिया के बाहर रहती हैं. ये भी पढ़ेंः देखिए बेबी करीना कपूर और रणबीर कपूर का दादा राज कपूर के साथ क्यूट थ्रोबैक वीडियो (Baby Kareena Kapoor-Ranbir Kapoor’s Love In Major Throwback Video Is Unexplainable)  

Share this article