हर साल आने वाले नए-नए फैशन को ट्रेंड करने में बॉलीवुड सिलेब्स का योगदान सबसे बड़ा रहता है. आए दिन वो नए-नए फैशन को इजाद करते रहते हैं जो आगे चलकर सबके लिए ट्रेंड सेट करने का काम करता है. इसी तरह साल 2022 में सबसे टॉप फैशन ट्रेंड में से एक रहा पैंट सूट, जिसे बॉलीवुड स्टार्स ने खूबसूरत और बेहतरीन तरीके से कैरी किया. बॉलीवुड की हसीनाओं में दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ और मलाइका अरोड़ा से लेकर आलिया भट्ट तक ने पैंट सूट में कहर ढाने का काम किया है. आज हम आपको दिखाते हैं इन हसीनाओं के ओवरसाइज पैंट सूट वाले खूबसूरत लुक को, जिसे अपनाकर आप भी अपने स्टाइल में चार चांद लगा सकते हैं.
दीपिका पादुकोण - वैसे तो दीपिका पादुकोण हर तरह के आउटफिट में कमाल की खूबसूरत लगती हैं. उनका हर स्टाइल यंग जेनरेशन के लिए इंस्पिरेशन का काम करता है. वहीं अगर दीपिका पैंट सूट पहनकर कहीं पहुंच जाए तो सोने पर सुहागा का काम करता है. कुछ समय पहले दीपिका ने रेड कलर के ओवरसाइज सूट में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. अपने इस लुक को कमप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने रेड कलर का ही सैंडल पहन रखा है.
रकुल प्रीत - अपने ग्लैमरस आउटफिट से फैशन ट्रेंड सेट करने के मामले में रकुल प्रीत भी किसी से कम नहीं हैं. ब्लैक एंड व्हाइट जेब्रा पैटर्न में एक्ट्रेस का ब्लेजर-एंड-वाइड-लेग ट्राउजर्स भी काफी फैशनेबल लगता है. इस आउटफिट के साथ रकुल ने पिंक कलर का ब्रालेट पहन रखा है, जो उनके लुक को और भी ज्यादा स्टनिंग बनाने का काम कर रहा है.
मलाइका अरोड़ा - बॉलीवुड की सबसे सेक्सी और फिट एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार मलाइका अरोड़ा के फैशन सेंस से तो हर कोई वाकिफ है. जब मलाइका ने ओवरसाइज पैंट कोट पहना तो उसमें भी उनकी खूबसूरती कमाल की लगी. सोशल मीडिया पर मलाइका की उस तस्वीर को लोगों ने खूब पसंद किया.
कटरीना कैफ - खूबसूरत और स्टाइलिश कटरीना कैफ ने जब फ्लोरल प्रिंट वाला पैंट सूट पहना तो उनकी खूबसूरती और निखर गई. एक्ट्रेस के इस पैंट सूट में हरे रंग की पत्तियां और गुलाबी रंग के फूल बने हुए हैं. इस कोट पैंट के साथ एक्ट्रेस ने न्यूड कलर का ट्यूब टॉप पहन रखा है.
करीना कपूर खान - बेबो के नाम से फेमस करीना कपूर खान भी कोट पैंट में काफी स्टाइलिश लगती हैं. जब करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में करीना ब्लैक कलर का ब्रालेट पहन कर पहुंची तो उनके स्टनिंग लुक ने हर किसी का दिल चुरा लिया.
आलिया भट्ट - बॉलीवुड की सुपर सक्सेसफुल एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी पैंट सूट में ग्लैमर का तड़का लगा चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर मौजूद एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को ही देख लीजिए. इसमें व्हाइट कलर के प्लेन टॉप के साथ पर्पल कलर के कोट में वो कितनी खूबसूरत लग रही हैं.